ट्रैकटर ट्राली के टायर के नीचे आने से मौत : गुस्साए लोगो ने गढ़शंकर शहर के बंगा चौक में शव रखकर लगाया जाम, पुलिस ने ट्रैकटर चालक व मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज, चालक ग्रिफतार

by

टिप्परों और ट्रैकटर ट्रालियों का सडक़ों से गुजरने का समय तय किया जाए : निमषा महिता
बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली दुारा आगे निकलने पर एकटिवा स्वार को तेजी से कट मारने से एकटिवा स्वार टायर के नीचे आया
गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव बीरमपुर में एक मिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैकटर ट्राली के टायर के नीचे आने से पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगो ने गढ़शंकर में बंगा चौक पर शव रख कर जाम लगा दिया और तीन घंटे जाम के बाद गढ़शंकर पुलिस दुारा ट्रैकटर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद और चालक को ग्रिफतार करने के बाद जाकर जाम खोला। उल्लेखनीय है कि गत माह भी गढ़शंकर नंगल रोड़ पर ओवरलोड टिप्पर दुारा 21 वर्षीय युवक को कुचल डाला था। इससे पहले भी काफी हदसे हो चुके है।
सुरिंद्र कुमार पुत्र भगत राम निवासी बीरमपुर दुारा पुलिस को दिए ब्यान के मुताविक सुरिंद्र कुमार अपने वाईक पर तो अवतार सिंह पुत्र सोहन लाल(50) अपनी एकटिवा नंबर पीबी-32-यू-0516 पर गढ़शंकर को किसी काम के लिए जा रहे थे। अवतार सिंह ओग एकटिवा पर जा रहा था तो जव सैनियां के डेरे के निकट पहुंचे तो अवतार सिंह जैसे एकटिवा पर आगे निकलने लगा तो ट्रैक्टर ट्राली ने तेज गति व लापरवाही से कट मारा। जिससे अवतार सिंह ट्राली के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जिससे गुस्साए गांव वासियों ने गढ़शंकर पहुंच कर बंंगा चौक पर शव रख कर जाम लगा दिया और ट्रैकटर ट्राली के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रिफतार करने की मांग करने लगे। इस दौरान भाजपा की हलका गढ़शंकर की इंचार्ज निमषा महिता ने जाम दौरान पुलिस को कड़े तेवरों में कहा कि गढ़शंकर सडक़ों की पर ओवरलोड टिप्पर व ट्रैकटर ट्राली मौत का साया बन कर घूम रहे है। हर बार हादसे होने के बाद लोगो दुारा जाम लगाए जाने के बाद ही कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि इस साल में आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की जान इन टिप्परों और ट्रैकटर ट्रालियों दुारा किए हादसों में जा चुकी है। इसलिए इनका सडक़ों से गुजरने का समय तय किया जाए और गढ़शंकर नंगल रोड़ पर शाहपुर के निकट कोई ऐसा प्रबंध किया जाए कि अगर बीत से कोई गाड़ी अैंमरजेंसी में आती है तो उसे वहां से निकालने जा सके। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने इस और कदम नहीं उठाए तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस समय कामरेड दर्शन सिंह मट्टू , काग्रेस नेता पंकज कृपाल, सीपीएम नेता गुरनेक भज्जल, बीबी सुभाष मट्टू के ईलावा अन्य समाज सेवी व कर्मचारी संगठनों के नेताओ ने पहुंच कर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों व टिप्परों को कंट्रोल ना करने के लिए पुलिस प्रशासन के लापरवाही वाले रवैया को जिम्मवार ठहराया और भारी वाहनों के सडक़ों से गुजरने का समय तय करने की मांग की। पुलिस दुारा बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्राली को जबत कर उसके चालक जसविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी चक्कफुल्लू व ट्रैक्टर ट्राली के मालिक गुरविंदर सिंह लब्बो पुत्र अजीत सिंह निवासी महिताबपुर थाना गढ़शंकर के खिलाफ धारा 304 तहत मामला दर्ज करने के बाद लोगो ने जाम खोला।
डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख : मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया गया है। धारा 304 तहत मामला दर्ज कर ट्रैकटर चालक ग्रिफतार कर लिया गया है और मालिक की ग्रिफतारी के लिए रेड की जा रही है। ट्रैफिक पूरी तरह खुल गई है। किसी भी यातायात नियमों की उलंघना करने वाले ट्रैकटर ट्रालियों वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

पंजाब और हरियाणा का लड़ेंगे चुनाव : गुरनाम सिंह चढूनी का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ । किसान नेता और 2020 के किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा विधानसभा और पंजाब उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गुरनाम चढूनी ने कल शाम यह ऐलान किया। ये...
पंजाब

जिला मजिस्ट्रेट ने वार्ड अटेंडेंटों की भर्ती परीक्षा संबंधी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर घेरे के अंदर धारा 144 लगाने के आदेश किए जारी

14 नवंबर को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंस की उक्त भर्ती परीक्षा होशियारपुर, 12 नवंबर: जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ...
article-image
पंजाब , समाचार

खाद्य पदार्थों के लिए 14 सैंपल : सैंपल लेकर फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजे  

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने  कहा, जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य होशियारपुर, 28 जुलाई: डिप्टी...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज के बीएससी 6वें सैमेस्टर का नतीजा शानदार

गढ़शंकर, 9 सितम्बर बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर का बीएससी मैडिकल तथा नान मैडिकल का 6वें सैमेस्टर का नतीजा शानदार रहा। कालेज के प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने बताया कि बीएससी मैडिकल की...
Translate »
error: Content is protected !!