ट्रैकटर ट्राली पलटने से दो की मौत, सात गंभीर घाय
टाहलीवाल जिला ऊना के पास हुई दुर्घटन।
संस गढ़शंकर – मंगलवार को बजे गढ़शंकर के गांव हाजीपुर से ट्रैकटर ट्राली पर सवार होकर लंगर लगाने जा रहे श्रद्धालुओं का टाहलीवाल जिला ऊना के पास ट्रैकटर ट्राली पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल हरोली ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर गांव से श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के धर्मिक स्थल पीरनिगाहें लंगर लगाने के लिए चले थे लेकिन टाहलीवाल के पास ट्रैकटर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके कारण से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसएचओ हरोली सनी ग्लोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि मृतको की पहचान राकेश कुमार व मनोहरलाल के निवासी हाजीपुर थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
ट्रैकटर ट्राली पलटने से दो की मौत, सात गंभीर घायल, सभी गांव हाजीपुर के : टाहलीवाल में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, पीर निगाहा जा रहे थे
May 24, 2022