चंडीगढ़। पंजाब शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने मान सरकार व डीजीपी पंजाब गौरव यादव पर गन कल्चर की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान की पुलिस की वर्दी में पिस्टल पकड़े एक फोटो ट्वीट की। साथ ही पूछा है कि असली डीजीपी कौन है? अभी तक फोटो डिलीट न करने वाली मंत्री अनमोल गगन मान या फिर आदेश जारी करने वाले डीजीपी पंजाब? मजीठिया ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पूछा कि गन कल्चर मामले में 4 दिन बाद भी मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने पूछा की दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है और आम लोगों पर ही केस क्यों दर्ज किए जा रहे हैं? मजीठिया ने सीएम पंजाब भगवंत मान पर तंज कसते हुए लिखा कि यह लॉ नहीं बदलाव है? इससे पहले भी मजीठिया गन कल्चर पर बिना जांच आमजन पर केस दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई पर पंजाब की मान सरकार और पंजाब पुलिस विभाग पर सवाल खड़े करते रहे हैं।
– पहले भी सीएम मान की बंदूक वाली फोटो कर चुके हैं ट्वीट
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया इससे पहले सीएम पंजाब भगवंत मान की बंदूक पकड़े की एक फोटो भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि मित्रां नू शौक हथियारां दा? लेकिन पर्चे बच्चों पर हो रहे हैं।