गढ़शंकर : बीत ईलाके के गांव डंगोरी में पुलिस ने छापा काम कर 30 बोतलें शराब बरामद कर आबाकारी एकट तहत मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान महिला वहां से निकलने में कामयाव हो गई।
एएसआई कुलविंदर सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के अधार पर गांव डंगोरी में भोली पत्नी राम किशन के घर पर छापा मारा और उसके घर में से छे बोतला शराब मार्का पंजाब, कलब गोल्ड विसकी, 24 बोतलें शराम मार्का पंजाब, बिन्नी रस्भरी बरामद की तो इस दौरान महिला वहां से निकलने में कामयाव हो गई। पुलिस ने भोली पत्नी राम किशन निवासी डंगोरी के खिलाफ 61-1-14 आबकारी एकट तहत मामला दर्ज कर लिया है।