गढ़शंकर, 4 नवंबर : दोआबा स्पोर्ट्स क्लब डघाम ने गांव की पंचायत के सहयोग से नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित गांव के बच्चों के लिए विभिन्न सुंदर लेखन, कविता, गायन, भाषण और पेंटिंग मुकाबले करवाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए मा. जरनैल सिंह ने बताया कि पेंटिंग मुकाबले के पहले ग्रुप में गलीन कौर प्रथम, अमनदीप कौर द्वितीय, पवनदीप कौर तृतीय, ग्रुप दो में हरजाप सिंह प्रथम, वंश द्वितीय, सुखजीत राय तृतीय और इसी तरह तीसरे ग्रुप में अमृत प्रथम और किरणदीप कौर द्वितीय रही। भाषण प्रतियोगिता के पहले समूह में अरमान सिद्धू पहले, पायल भंगू दूसरे और अबनूर कौर तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरे समूह में संजना पहले, मनकीरत सिंह दूसरे और दलजीत बैंस तीसरे स्थान पर रहीं। तीसरे समूह में रवीना बैंस पहले और बनीशा भटोए दूसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह, सुंदर लेखन समूह के पहले से पाँचवें समूह में मनसीरत कौर पहले, वीरजाप सिंह दूसरे और सनैना कौर तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरे समूह में हरनूर सिंह ढिल्लों पहले, हरसिमरन कौर दूसरे और कंचन कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। तीसरे समूह में बनीशा भटोए पहले, सहज प्रीत कौर दूसरे और मनीषा रानी तीसरे स्थान पर रहीं। कविता गायन प्रतियोगिता में गुरलीन कौर पहले, मनसीरत कौर दूसरे और रितिका रानी तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरे समूह में हरसिमरन कौर पहले और रंजीत कौर पहले स्थान पर रहीं।
इस दौरान विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोल्डी कूनर, मोहन सिंह कोच, कमलजीत राम, सरपंच बलबीर सिंह, पंचायत सदस्य गुरदयाल सिंह, निरंजन सिंह, हरनेक सिंह, गुरदीप सिंह बाबा, बीबी गुरमीत कौर, बीबी जोगिंदर कौर, बीबी गुरदीश कौर और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। पुरस्कारों की सेवा अमेरिका निवासी सरदार हरमेल सिंह और उनके भाई नंबरदार सरदार जसबीर सिंह ने की। इन मुकाबलों के आयोजन में हंसराज गढ़शंकर, मनदीप कुमार, सुखदेव डांसीवाल, बलकार सिंह मघानिया और मुकेश कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई।
