गढ़शंकर : डा. चरनजीत पाल ने सिविल अस्पताल गढ़शंकर में एमएमओ का पदभार संभाल लिया है। वह सहायक सिविल सर्जन गुरदासपुर में तैनात थे और काफी समय पीएससी पोसी के तहत सेवाएं निभा चुके हैं। पूर्व एसएमओ डा. टेक राज भाटिया के सेवा निवृत होने पर वह यहां बदल कर आए हैं। पदभार संभालते समय डा. चरनजीत पाल ने कहा कि वह सिविल अस्पताल में सेहत सेवाओं में और सुधार लाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। सिविल अस्पताल पहुंचने पर डा. जसवंत सिंह, डा. हरगोपाल लाल, गगन थांदी, विवेक कुमार, परमजीत सिंह सहित समूह स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
डा. चरनजीत पाल ने एसएमओ गढ़शंकर का पदभार संभाला
Jan 03, 2021