डिग्री मात्र सफलता की गारंटी नहीं, कौशल और निरंतर सीखना भी जरूरी : धर्माणी

by
इंदौरा, 24 फरवरी। नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को अरनी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन भी उपस्थित रहे।
मंत्री धर्माणी ने समारोह में 54 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 9 पीएचडी, 29 स्नातकोत्तर, 11 स्नातक और 5 डिप्लोमा धारक शामिल रहे। उन्होंने एमएससी बॉटनी की छात्रा तमन्ना को गोल्ड मेडल भी प्रदान किया।
अपने संबोधन में मंत्री ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां वे संरक्षित शैक्षिक वातावरण से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होती, बल्कि सफलता के लिए ज्ञान के साथ-साथ कौशल और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति भी आवश्यक है।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि जो लोग आज बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ और बड़े कॉर्पोरेट संस्थान चला रहे हैं, वे भी कभी विद्यार्थी थे। उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम किया और समाज में योगदान दिया। उन्होंने छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर हिमाचल 2027’ की संकल्पना को साकार करने में युवाओं की भूमिका पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी डिग्री धारकों को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. विवेक सिंह ने मंत्री का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है।
समारोह में एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. राम किंकर पांडेय, रजिस्ट्रार डॉ. त्रिलोचन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव बीतते ही प्यारी बहना सम्मान निधि में लोगों से रिकवरी की पैंतरेबाज़ी कर रही सरकार : जयराम ठाकुर

सुक्खू सरकार ने मातृशक्ति से लेकर किसानों, युवाओं, बागवानों के साथ वादा करके धोखा दिया एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि चुनाव ख़त्म होते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बरसात में हुए भूमि कटाव के लिए किसानों को कम से कम 2200 रूपये की सहायता – उपनिदेशक कृषि

चंबा, 5 दिसंबर : उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा में जिन किसानों का पिछली बरसात में अधिक बारिश होने के कारण खेतों की मिट्टी बेह जाने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तिहाड़ में कैसी होगी केजरीवाल की दिनचर्या … कैसे जानिए

नई दिल्ली :  नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने सोमवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपने रिमांड आवेदन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी राहुल कुमार बिलासपुर ने बाबा बालक नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना : मंदिर परिसर में चल रहे विकास व जीर्णोद्धार कार्यों का किया निरीक्षण

एएम नाथ। शाहतलाई | 27 जुलाई :  उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज बाबा बालक नाथ मंदिर, शाहतलाई में पूजा-अर्चना एवं हवन में भाग लिया और मंदिर परिसर में चल रहे विकास व जीर्णोद्धार...
Translate »
error: Content is protected !!