डिग्री मात्र सफलता की गारंटी नहीं, कौशल और निरंतर सीखना भी जरूरी : धर्माणी

by
इंदौरा, 24 फरवरी। नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को अरनी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन भी उपस्थित रहे।
मंत्री धर्माणी ने समारोह में 54 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 9 पीएचडी, 29 स्नातकोत्तर, 11 स्नातक और 5 डिप्लोमा धारक शामिल रहे। उन्होंने एमएससी बॉटनी की छात्रा तमन्ना को गोल्ड मेडल भी प्रदान किया।
अपने संबोधन में मंत्री ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां वे संरक्षित शैक्षिक वातावरण से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होती, बल्कि सफलता के लिए ज्ञान के साथ-साथ कौशल और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति भी आवश्यक है।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि जो लोग आज बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ और बड़े कॉर्पोरेट संस्थान चला रहे हैं, वे भी कभी विद्यार्थी थे। उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम किया और समाज में योगदान दिया। उन्होंने छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर हिमाचल 2027’ की संकल्पना को साकार करने में युवाओं की भूमिका पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी डिग्री धारकों को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. विवेक सिंह ने मंत्री का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है।
समारोह में एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. राम किंकर पांडेय, रजिस्ट्रार डॉ. त्रिलोचन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

70 किमी की तीन दिन तक पैदल चली बेटी आस्था ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका और मां के लिए मोक्ष प्राप्ति की कामना की : मुकेश अग्निहोत्री बेटी आस्था के लिए पिता के साथ साथ मां की भूमिका में भी दिखे

अजायब सिंह बोपाराय।  चिंतपूर्णी  : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बेटी ने मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए 70 किमी की तीन दिन तक पैदल चली बेटी आस्था ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास पर

एएम नाथ। चम्बा हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार बिना किसी तैयारी के आढ़तियों और बागवानों  को परेशान करने के लिए नए फरमान जारी कर रही : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा

शिमला।  सरकार ने वजन के हिसाब से सेब खरीद के नियम को नहीं मानने वाले आढ़तियों के लाइसेंस रद्द  करने की चेतावनी के खिलाफ अब भाजपा ने सरकार को घेरा है। भाजपा के प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समेज में जो हुआ वह न कभी सोचा भी नहीं जा सकता : जयराम ठाकुर

पीड़ितों को पिछले आपदा राहत के पैकेज की तरह दिया जाए मुआवज़ा रामपुर से समेज आपदा प्रभावितों के लिए रवाना की राहत सामग्री एएम नाथ। शिमला :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शिमला के आपदा...
Translate »
error: Content is protected !!