गढ़शंकर: किसान अंदोलन को समर्पित खूनदान कैंप डिजाईन अर्क बिडों के मालिक यशपाल भट्ठल ,सोहन सिंह अटवाल ने ब्लड बैक नवांशहर में खूनदान कैंप लगाया। उकत कैंप बीटीओ डा. अजय बग्गा, डा. दियाल सरूप की देखरेख में लगाया गया। कैंप का उदघाटन मोटीवेटर राणा भुपिंद सिंह, राज शौकर व पोली अटवाल ने किया। उकत खूनदान कैंप में 62 रक्तदाताओं ने खूनदान किया। इस कैंप में विशेष सहयोग ऊपकार ट्रस्ट गढ़शंकर व ड्रीम बल्र्ड एनजीओ नवांशहर ने दिया। इस समय बीडीसी के कार्याकरिणी कमेटी के अध्यक्ष पुष्प राज कालिया, बीडीसी के चीफ मेनैजर ओपी शर्मा, प्रवेश कुमार, जोगा सिंह साधड़ा, लैब टैकनीशियन राजीव भारद्धाज, अजायब सिंह बोपाराय, सरबजीत सिंह,संदीप बैंस, लाली राणा, अश्वनी राणा, जसवीर सिंह अजीमल, अरोड़ा पीपी, मनोहर लाल, जरनैल सिंह, जसविंदर सिंह साजन, राम पाल, रमन शर्मा, चंचल राणा, रविंद्र राणा, बबलू राणा, शशि राणा आदि मौजूद थे।
डिजाईन अर्क बिडों दुारा ब्लड बैंक नवांशहर में लगाए खूनदान कैंप में 62 युनिट खूनदान
Jan 03, 2021