जिला स्तर पर स्थापित कॉल सैंटर से घरेलू एकांतवास वाले मरीजों को रोजाना कालिंग कर उनके हैल्थ पैरामीटर पर रखी जाती है निगरानी
होशियारपुर : कोविड-19 के घरेलू एकांतवास मरीजों की पूरी देखभाल को यकीनी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी निगरानी की जा रही है ताकि इन मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। स्वंय डिप्टी कमिश्नर रोजाना जिले के समूह एस.एम.ओज व स्वास्थ्य अधिकारियों से आनलाइन बैठक कर इसका रिव्यू लेते हैं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि घरेलू एकांतवास मरीजों के स्वास्थ्य की पूरी तरह से निगरानी हो, इसके लिए हमने जिला स्तर पर काल सैंटर बनाया है और रोजाना घरेलू एकांतवास वाले मरीजों को काल सैंटर से फोन कर उनके हैल्थ पैरामीटर की निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की सेहत ठीक नहीं होती, ऐसे मरीजों की कॉल को सीधे संबंधित एस.एम.ओज के पास रैफर किया जाता है ताकि संबंधित मरीज को समय रहते सुचारु स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
अपनीत रियात ने बताया कि हर रोज सुबह सिविल सर्जन व जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ समूह एस.एम.ओज के साथ आनलाइन बैठक कर इन कोविड मरीजों का रिव्यू कर इनको दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और कई मरीजों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।
डिप्टी कमिश्नर की ओर से रोजाना एस.एम.ओज व स्वास्थ्य अधिकारियों से आनलाइन बैठक कर लिया जाता है मरीजों के स्वास्थ्य का रिव्यू
May 21, 2021