डिप्टी कमिश्नर ने जेजों चोअ में हादसे पर जताया दुःख, बचाव कार्यों का लिया जायजा

by

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जेजों चोअ में पानी के तेज बहाव के कारण हुए एक दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस घटना में एक इनोवा गाड़ी, जिसमें 12 लोग सवार थे, पानी के तेज बहाव में बह गई। इस हादसे में 9 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। एक व्यक्ति को एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए 9 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है, और लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा हिमाचल प्रदेश से आ रही एक इनोवा गाड़ी के जेजों चोअ में पानी के तेज बहाव की चपेट में आ जाने के कारण हुआ। गाड़ी में सवार लोग हिमाचल प्रदेश के मैहतपुर के देहला गांव से पंजाब के नवांशहर में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, रास्ते में चोअ के बढ़े हुए पानी के कारण गाड़ी बह गई, जिससे यह दुखद घटना घटी।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद, एसडीएम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का समन्वय शुरू कर दिया। इसके साथ ही, एनडीआरएफ की टीम को भी तत्काल सूचित कर दिया गया था, जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार के डैम, दरिया, नहर, खड्डों और नीचले इलाकों के आसपास अत्यधिक सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने यह भी आश्वासन दिया कि लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर जारी रखा जाएगा और इस दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी खजाना लुटने नहीं दूंगा – गरीब व्यक्ति तक सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

जोगिंद्रा सहकारी बैंक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने जारी किया ‘लोगो’ रोहित भदसाली। सोलन : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जोगिंद्रा सहकारी बैंक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सोलन में...
पंजाब

कर्नल से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन, क्या बोले लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा?

पटियाला  :  पंजाब के पटियाला शहर में पंजाब पुलिस के कर्मियों पर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे। अब हमले को लेकर पश्चिमी कमान मुख्यालय...
article-image
पंजाब , समाचार

समझ में ही नहीं आता कि भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या अरविंद केजरीवाल के पायलट , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कही भी जाते हैं, भगवंत मान प्लेन लेकर पहुंच जाते : गृह मंत्री अमित शाह

गुरदासपुर : समझ में ही नहीं आता कि भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या अरविंद केजरीवाल के पायलट । पंजाब का मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं, लेकिन वो तो यहां रहते ही नहीं। वो कभी दिल्ली,...
article-image
पंजाब

दुकान खोलेगा दोबारा तो होगी करवाई चौकी इंचार्ज कोटफातुही की चेतावनी

किरयाना दुकान को बंद कराने गए एसएसआई को दुकानदार की धमकी सरकार हमारी नही करेंगे दुकान बंद….कोटफातुही का मामला। गढ़शंकर- कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए यहां सरकार व...
Translate »
error: Content is protected !!