डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने तहसील कांप्लेक्स में किया पब्लिक हैल्प सैंटर का उद्घाटन : मुख्य मंत्री पंजाब के निर्देशों पर तहसील कांप्लेक्स में खोला गया है पब्लिक हैल्प सैंटर

by

होशियारपुर, 01 जनवरी:   डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा की ओर से आज तहसील कांप्लेक्स होशियारपुर में पब्लिक हैल्प सैंटर का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पिछले दिनों जब मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से तहसील कांप्लेक्स का औचक निरीक्षण किया गया था, तब उन्होंने कांप्लेक्स में कैंप कार्यालय स्थापित करने का निर्देश दिया था ताकि लोगों को यहां काम करवाने के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब के निर्देशों पर अमल करते हुए आज तहसील कांप्लेक्स में पब्लिक हैल्प सैंटर को स्थापित कर दिया गया है, जहां पर सिविल व पुलिस विभाग का एक-एक कर्मचारी लोगों की सहायता के लिए दफ्तरी समय पर उपस्थित रहेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पब्लिक हैल्प सैंटर में तैनात कर्मचारी जहां तहसील परिसर में काम करवाने आए लोगों की सहायता करेंगे वहीं आम जनता की सिविल व पुलिस विभाग से संबंधित सभी विभागों की शिकायतों व सुझावों को भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि एस.डी.एम होशियारपुर की ओर से इस पब्लिक हैल्प सैंटर की रोजाना समीक्षा की जाएगी ताकि लोगों तक इस हैल्प सैंटर का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन होशियारपुर का यही प्रयास है कि पंजाब सरकार की ओर से दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना यकीनी बनाया जाए ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एस.एस.पी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा ने कहा कि आम जनता को पुलिस से संबंधित हर जानकारी व सेवा भी पब्लिक हैल्प सैंटर के माध्यम से मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी कार्यालय या पुलिस स्टेशन से संबंधित शिकायत, सुझाव भी यहां दिए जा सकते हैं, संबंधित कार्यालय या थाने में वह शिकायत, सुझाव अपने आप पहुंच जाएगा और उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, डी.एस.पी जागीर सिंह, तहसीलदार गुरसेवक चंद, नायब तहसीलदार विजय कुमार के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

20वां राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामैंट 9 फरवरी को, तैयारियां पूरी

गढ़शंकर। उलंपीयन जरनैल सिंह मैमोरियल फुटबाल टूर्नामैंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा 20वां राज्य स्तरीय टूर्नामैंट खालसा कालेज के फुटबाल स्टेडियम में 9 फरवरी 2023 को करवाया जाएगा। इस संबंध में क्लब के वाईस प्रधान रिटा....
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो वर्षों में 546 पेयजल व 174 सिंचाई योजनाओं को किया पूर्ण- अधिकारियों को दिए पानी का तर्कसंगत प्रबंधन करने के निर्देश ,उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक : मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक रोहित जसवाल। धर्मशाला, 21 दिसंबर। प्रदेश में लम्बे समय से उत्पन्न सूखे की स्थिति के कारण जलस्रोतों में कमी आ रही है। सूखे के...
article-image
पंजाब , समाचार

30,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में फरार सहायक श्रम आयुक्त विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार

चंडीगढ़ /दलजीत अजनोहा  :  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत पिछले तीन महीनों से फरार हरप्रीत सिंह, पीसीएस, सहायक श्रम आयुक्त, होशियारपुर को 30,000 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में...
article-image
पंजाब

देश भर के हजारों अध्यापक 25 सितम्बर को आनंदपुर साहिब में शिक्षा मंत्री की रिहायश के समीप करेंगे इंसाफ रैली

गढ़शंकर: 23 सितम्बर डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब, ओडीएल अध्यापक यूनियन (3442,7654) तथा ईटीटी टैट पास अध्यापक एसोसिएशन 6505 (जय सिंह वाला) की अगुवाई में 180 ईटीटी अध्यापकों तथा प्रारंभिक भर्ती (4500 ईटीटी) के...
Translate »
error: Content is protected !!