गढ़शंकर, 27 जून: गढ़शंकर हलके से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने पंजाब मंडी बोर्ड, पंचायत विभाग, खाद्य आपूर्ति, पानी और जनस्वास्थ्य समेत हलके से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश देते कहा कि पंजाब सरकार लोगों की सरकार है जो हर समय लोक भलाई कार्यों के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने फूड सप्लाई, मार्कफेड और पनग्रेन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आम लोगों व किसानों की हर सुविधा का समय पर प्रबंध करने पर बल देते कहा कि गांवों में लाभार्थियों तक गेहूं का आटा समय पर पहुंचाना निश्चित किया जाए ताकि लोगों को अच्छा प्रशासन देने का मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान का सपना पूरा हो सके। अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले सबसे पहले चो, नालों की सफाई करायी जाये, ताकि बारिश के दौरान कोई अप्रिय घटना न घट सके। डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने सभी जलापूर्ति योजनाओं के लिए अतिरिक्त मोटर खरीदने को कहा, ताकि मोटर खराब होने पर लोगों को पेयजल की कमी न हो। इस मौके पर उक्त विभागों के अधिकारियों के अलावा चरणजीत सिंह चन्नी, बलदीप सिंह सरपंच, अशोक कुमार सरपंच, हरजिंदर धंजल, प्रिंस चौधरी, धर्मप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठकें
Jun 27, 2024