गढ़शंकर : 17 अगस्त : शहीद भगत सिंह अकादमी पोसी में एक सरल और प्रभावी कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 120 बच्चों को वर्दियां वितरित की गई। इस समारोह में पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जय किसान सिंह रौड़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।शहीद भगत में सिंह अकादमी पोसी में करीब 150 बच्चे प्रतिदिन विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास करते हैं, इनमें से करीब 10 बच्चे चंडीगढ़ की प्रमुख अकादमियों में खेलकर गांव और अकादमी का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने इस अकादमी को अपनाने का वादा करते हुए अकादमी के लिए स्टेडियम के अधूरे भवन को पूरा करने, नया जिम खोलने और प्राथमिकता के आधार पर मैदान के चारों ओर लाइट लगाने का वादा किया। इस अवसर पर तरलोचन सिंह, जोगा सिंह, हरनेक सिंह, संदीप बैंस, संदीप गौड़, चरणजीत शर्मा, गुरप्रीत बैंस, कुलदीप सिंह, दयाल सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो : पोसी में अकादमी के खिलाडियों को वर्दियां वितरित करते समय जय कृष्ण सिंह रौड़ी व अन्य।