गढ़शंकर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए 12वीं के परिणाम में डीएवी कालेजीएट स्कूल गढ़शंकर का 12वीं आर्टस का परिणाम 100 फीसदी रहा। सभी छात्र शानदार अंक हासिल कर उतीर्ण हुए। स्कूल की छात्रा वर्षा पुत्री अजय कुमार ने 91.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, संदली पुत्री कशमीरी लाल ने 88.2 फीसदी से द्वितीय तथा सिमरनप्रीत कौर पुत्री हरविंदर सिंह ने 86.6 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रौशन किया है। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष वी.पी. बेदी ने मेधावी छात्रों की प्रशंसा करते छात्रों, उनके अभिभाविकों व अध्यापिकों को इस शानदार प्राप्ति के लिए बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डीएवी कालेजीएट स्कूल गढ़शंकर का 12वीं का परिणाम 100 फीसदी रहा
Jul 31, 2021