गढ़शंकर : पंजाब शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए परिणाम में डीएवी कालेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परिणाम में सभी छात्रों ने शानदार अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस परिणाम में छात्रा बलजोत कौर पुत्री बलिहार सिंह ने 84 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार गुरलीन कौर पुत्री झलमन सिंह ने 73 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय तथा कामिनी मिनहास पुत्री पवन कुमार ने 68 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष वी.पी. बेदी ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और आगे भी सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कालेज प्रिंसीपल डा. कंवलइन्द्र कौर ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।