गढ़शंकर: गत दिनों पंजाब विश्वविद्याल द्वासा घोषित किए परिणाम में डी.ए.वी. कालेज फॉर गल्र्स गढ़शंकर का बी.ए. भाग तृतीय का परिणाम शानदार रहा और सभी छात्राएं शानदार अंक हासिल कर पास हुईं। घोषित परिणाम में प्रियंका भाटिया पुत्री हरमेश लाल ने 83 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम, प्रीया भारती पुत्री हरमेश लाल ने 82 फीसदी अंकों से दूसरा तथा मनी पुत्री अजय कुमार ने 79 फीसदी अंक हासिल कर कालेज में तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज कमेटी अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी व प्रिंसीपल ने कालेज के शानदार परिणाम पर खुशी प्रकट करते छात्राओं को और मेहनत कर अपना व कालेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा अध्यापिकों को बधाई दी।
डीएवी कालेज गढ़शंकर का बी.ए. भाग तृतीय का परिणाम शानदार रहा
Jun 22, 2021