गढ़शंकर:पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए बीए द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम में डीएवी कॉलेज गढ़शंकर का परिणाम सौ फ़ीसदी रहा। कॉलेज की छात्रा दीया ने 350 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रीया ने 348 अंक लेकर कर द्वितीय तथा नवजोत कुमारी ने 341 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रिंसिपल कमल इंद्र कौर ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष श्री बीपी बेदी ने छात्राओं को बधाई देते आगे से और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
डीएवी कॉलेज गढ़शंकर का बीए द्वितीय समैस्टर का परिणाम शानदार रहा
Nov 13, 2021