गढ़शंकर, 19 अक्तूबर: डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में कॉलेज कमेटी अध्यक्ष वी.पी. बेदी की तथा प्रिं. डॉक्टर कमल इंदर कौर के नेतृत्व में तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट संबंधी वर्कशॉप आरंभ की गई। इस वर्कशॉप में मैडम रितु रावल पिडीलाइट कंपनी जालंधर द्वारा छात्राओं को पेंटिंग, फ्लावर मेकिंग, स्टैंसिल प्रिंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई एंड डाई आदि संबंधी कलाएं सिखाई जाएंगी। मैडम रितु रावल को इस काम संबंधी 25 साल का तजुर्बा है तथा 2008 में शिक्षा मंत्री भारत द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। वर्कशॉप के उद्घाटन में समागम दौरान प्रो. सुरेंद्र पाल ने छात्रों को कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ दस्तकारी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रिं. डॉ. कमल इंद्र कौर ने संबोधित करते कहा कि महंगे उपहार खरीदकर देने की बजाय अपने हाथों से बनाकर उपहार भेंट करना अच्छी बात है। उन्होंने इस कला को बतौर व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। प्रोफेसर इंद्रजीत कौर मुखी फैशन डिजाइन विभाग द्वारा इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रबंध किए।