डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह : पंजाबी लोकनाच गिद्दा और भांगड़ा की प्रस्तुति उपस्थिति के थिरक उठे पांव और ढोल की थाप पर झूम उठा पूरा पंडाल

by

होशियारपुर :  डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एडीसी डिवेल्पमेंट निकास कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार ने की जबकि सचिव प्रो. आरएम भल्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित किए जाने से हुई। इसके बाद सूफी गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बच्चों द्वारा शैक्षिक थीम और देशभक्ति पर आधारित डांस की प्रस्तुति खूब सराही गई। मंच से अपने अभिनय व प्रस्तुतियों ने जहां बच्चों ने उपस्थिति को हंसाया गुदगुदाया वहीं जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा समाज के बदलते स्वरूप में हम सबकी भूमिका जैसे गंभीर विषयों पर भी बात की।

देश के विभिन्न राज्यों के लोग पहनावे व त्यौहारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति सराहनीय रही। पंजाबी लोकनाच गिद्दा और भांगड़ा की प्रस्तुति के दौरान उपस्थिति के भी पांव थिरक उठे और पूरा पंडाल ढोल की थाप पर झूम उठा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने समाज में शिक्षा के प्रसार में डीएवी संस्थाओं के योगदान की सराहना करते हुए मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया।

                               उन्होंने समारोह के थीम ‘हमारा समाज-कल और आज’ पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने व सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा की महत्ता और देश के उत्थान व विकास में इसके महत्व पर चर्चा की। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान अकादमिक पुरस्कार प्रदान किए गए और खेलों तथा अन्य पाठ्य सहायक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य, स्कूल के अध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांस्टेबल और उसकी महिला सहयोगी आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार

मोहाली  : मोहाली एसटीएफ ने पंजाब पुलिस के कांस्टेबल और उसकी महिला सहयोगी को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कांस्टेबल फरीदकोट जिले की पुलिस लाइन में तैनात था। जानकारी के अनुसार...
article-image
पंजाब

गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 11 वर्षों में 27 करोड़ लोगों का अत्यधिक गरीबी रेखा से बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता दीक्षा सुधु द्वारा जारी प्रेस नोट में विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि मोदी सरकार के 11...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने शिमला के रिज मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का किया शुभारंभ : नशा मुक्त हिमाचल के निर्माण में खेलों की रहेंगी अहम भूमिकाः राज्यपाल

एएम नाथ। शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। नशा छोड़ो-खेल खेलो थीम पर आधारित इस चैम्पियनशिप का आयोजन हिमाचल प्रदेश...
article-image
पंजाब

पुलिस ने 21 जुआरियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने 7,50,550 रुपये और तीन हुक्के अपने कब्जे में लिए

अमृतसर :  पुलिस ने दिवाली के दिनों में जुआ खेलने वालों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। अमृतसर  की पॉश कालोनी बसंत एवेन्यू में एक कोठी में छापेमारी करके 21 जुआरियों को गिरफ्तार...
Translate »
error: Content is protected !!