डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ कारोबारी निशांत शर्मा ने दी शिकायत : हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से किया जवाब तलब, डीजीपी ने भी दर्ज करवाया मामला

by

पालमपुर : पालमपुर के रहने वाले कारोबारी निशांत शर्मा ने डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ शिकायत दी है। इसी शिकायत को लेकर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से जवाब तलब किया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस. राम चंद्र राव की अगुवाई वाली डबल बेंच ने 16 नवंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। दरअसल, 28 अक्टूबर को कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को इस संदर्भ में ईमेल किया था। इसी ईमेल पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव और जस्टिस ज्योत्सना रिवाल दुआ की बेंच ने यह जवाब तलब किया है।
दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी के खिलाफ जो शिकायत मिली है, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत के तथ्यों पर पहले जांच की जाती है। इसी के बाद कोई भी कार्रवाई होती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाई कोर्ट से जो नोटिस मिला है, सरकार उसका जवाब दाखिल करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चाहे प्रदेश का मुख्यमंत्री हो या फिर प्रदेश का डीजीपी, सभी के लिए कानून एक समान है. उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच करने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

क्या है पूरा मामला ; कारोबारी निशांत शर्मा के मुताबिक उन पर गुरुग्राम में हमला हुआ। इसकी एफआईआर गुरुग्राम में दर्ज करवाई गई। इसके बाद मैक्लोडगंज में भी उन्हें मामला वापस लेने लिए दो लोगों ने धमकाया। कारोबारी निशांत शर्मा का कहना है कि उन्हें डीजीपी कार्यालय से 14 बार फोन किया गया। इसके अलावा कथित तौर पर पालमपुर के डीएसपी और एसएचओ ने भी उन पर डीजीपी से बात करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने डीजीपी से बात की, तो उन्हें डीजीपी ने शिमला आने के लिए कहा, कारोबारी का आरोप है कि जब वह डीजीपी को जानते ही नहीं है, तो आखिर उन्हें शिमला क्यों बुलाया जा रहा है?

डीजीपी ने भी दर्ज करवाया मामला : निशांत शर्मा ने डीजीपी को भी मेल किया था और उनसे भी यही सवाल पूछे, इसी के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने कारोबारी निशांत शर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद कारोबारी निशांत शर्मा ने एसपी शिमला और एसपी कांगड़ा को इस संदर्भ में शिकायत दी। जब मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो कारोबारी निशांत शर्मा ने शिमला और कांगड़ा के एसपी को नोटिस तक भिजवा दिया था। अब सभी की नज़रें 16 नवंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार में गृह सचिव की ओर से दायर होने वाली स्टेटस रिपोर्ट पर है।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख – भरमौर के बकानी पंचायत में हुई दुर्घटना

एएम नाथ। चम्बा, 21 दिसंबर : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर क़ी ग्राम पंचायत बकानी के धारणा गांव में बीती देर रात एक भीषण अग्निकांड में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया...
हिमाचल प्रदेश

धर्मगुरु दलाई लामा का भरोसेमेंद कुत्ता डूका रिटायर : दलाई लामा की सुरक्षा का जिम्मा अब 9 महीने के टॉमी को दिया गया

धर्मशाला : तिब्बतियों के अध्यात्मिक गुरु धर्मगुरु दलाई लामा का भरोसेमेंद कुत्ता डूका आज रिटायर हो गया। वहीं दलाई लामा की सुरक्षा का जिम्मा अब 9 महीने के टॉमी को दिया गया है। टॉमी...
हिमाचल प्रदेश

सिडनी में राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन के समापन पर कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा “भारत दुनियां का जीता जागता राष्ट्र पुरूष”

 भारत धार्मिक तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से प्रेरित देश एएम नाथ। सिडनी/शिमला : सिडनी स्थित न्यू साउथ वेल्स के सिडनी अन्तर्राष्ट्रीय कनवेंशन सैंटर में 3 नवम्बर से आरम्भ हुए 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन का 8 नवम्बर,...
हिमाचल प्रदेश

सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुलेहड़ा के मेधावी विद्यार्थियों को विधायक लखनपाल ने बांटे पुरस्कार : 4500 करोड़ के पैकेज से आपदा प्रभावितों को मिली बड़ी राहत: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 31 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार को शहीद प्रवीण कुमार मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलेहड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर...
error: Content is protected !!