एएम नाथ। चम्बा : ग्राम पंचायत उदयपुर के खेल मैदान में डीसी-11 और एचपीएसईबीएल के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। 20-20 ओवर के इस मैच में डीसी-11 की टीम विजेता रही। नशे के खिलाफ जन जागरूकता बढाने के उद्देश्य से आयोजित इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में डीसी-11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जवाबी पारी में एचपीएसईबीएल की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीसी-11 टीम के कप्तान जोगिंदर पाल ने बताया कि नशे के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डीसी -11 की टीम समय समय पर निरंतर इस प्रकार की मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही है, ताकि युवा पीढ़ी को खेलों की ओर आकर्षित करते हुए उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक व प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार की मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
