होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन तथा प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के नए अकादमिक सत्र 2024-26 की शुरुआत होने पर पवित्र हवन यज्ञ का आयोजन करवाया गया I इस शुभ अवसर पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री.हरीश चन्दर शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी सेवानिवृत अध्यापिका श्रीमती संतोष मोहिनी ने यजमान के तौर पर उपस्थित होकर यज्ञ में आहुतियाँ डाली I वेद मंत्रों के सही उच्चारणों के साथ हवन यज्ञ सम्पूर्ण हुआ I इस हवन यज्ञ में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला, समस्त स्टाफ तथा एम.एड. व बी.एड. सत्र -1(2024-2026) के छात्रों ने सक्रियता से भाग लेकर परमात्मा से कॉलेज की उन्नति, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य तथा समस्त मानवता के कल्याण की कामना की I
इस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव (रिटायर्ड प्रिंसिपल) श्री.डी.एल.आनंद जी ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को नए अकादमिक सत्र 2024-26 की शुरुआत पर सफलतापूर्वक हवन यज्ञ का आयोजन संपन्न करवाने के लिए बधाई दी तथा छात्रों को उनके भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया I
यजमान श्री.हरीश चन्दर शर्मा जी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परमात्मा के आशीर्वाद से ही हमें जीवन के प्रत्येक कार्य का आरम्भ करना चाहिए I इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण को उत्कृष्ट बताते हुए छात्रों को अपनी भीतरी शक्तियों को पहचानने तथा जीवन में नैतिक मूल्यों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी I इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान श्री.आर.एम.भल्ला, सहसचिव श्री.शरणजीत सैनी, सदस्य श्री. वाई.पी.जोशी और श्री. सुभाष गाँधी भी विशेष रूप से उपस्थित थे I
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें कॉलेज के इतिहास तथा विशेष प्राप्तियों के बारे में भी उचित जानकारी दी तथा साथ ही उन्हें कॉलेज से ज्ञान तथा कौशल प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तांकि वे एक अच्छे अध्यापक बन कर समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें I