डूबती अर्थव्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी, तेल व गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रधान मंत्री मोदी तथा भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी की

by
होशियारपुर :  तीन किसान विरोधी बिलों को रद्द करने तथा भाजपा सरकार के शर्मनाक नेतृत्व में डूबती अर्थव्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी, तेल व गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी की उन्होंने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए पिछले कई दिनों से डीज़ल पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी कर लोगों का जीना दूभर कर दिया वहीं मंहगाई के दौर में पेट्रोल डीजल लगातार महंगा होने से लोगों के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है शर्म की बात है कि केंद्र सरकार पहले ही कोरोना काल में डीज़ल पर तेरह रुपये तथा पेट्रोल पर दस रुपये भारी भरकम एक्साइज ड्यूटी लगा चुकी,तेल गैस की कीमतें कम करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के निकम्मे नेतृत्व को याद होगा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में डीज़ल पेट्रोल के मुक़ाबले लगभग दुगना सस्ता हुआ करता था,क्योंकि कांग्रेस सरकार भलीभांति समझती थी कि देश में जरूरी समान की आपूर्ति व ढोने में डीज़ल की कीमतें कम रखना आवश्यक होता है डीजल में बढोतरी मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होना तय होता है।कांग्रेसियों ने कहा कि डाक्टर मनमोहन सिंह सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल होने पर भी पेट्रोल सत्तर रुपये लीटर व डीज़ल साठ रुपये से कम रहा था।
           कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में कहा कि किसानों व ट्रांसपोर्टरों के लिए डीज़ल के बढ़े दाम घातक है डीज़ल की मार नही झेल पायेंगे पहले से कर्ज़ में डूबे किसान व ट्रांसपोर्टर बर्बाद हो गए है पर मोदी सरकार चैन की बांसुरी बजा रही है तो जनता मंहगाई व बेरोजगारी से त्राहि त्राहि कर रही है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए अभिशाप साबित हो रही है,शर्म की बात है कि मोदी सरकार ने आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा का बेड़ा ग़र्क कर दिया। कांग्रेस नेताओं मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मंहगाई व डीज़ल की बेतहाशा वृद्धि,किसान विरोधी कृषि बिलों पर सभी भाजपाई नेता मुंह पर ताला लगा कर बैठे है जिस से इनका लोक विरोधी चेहरा सब के सामने आ गया है, शर्मनाक है भाजपाई किसानों ट्रांसपोर्टरों व आम आदमी की बर्बादी का तमाशा देख रहे है। कांग्रेस नेताओंने मोदी सरकार से लोगों पर रहम करने की अपील करते हुए कहा कि देश के लोगों पर से तेल कीआसमान छूती कीमतों का बोझ कम करने व तीनों कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग करते कांग्रेसियों ने कहा कि दुखद है कि भाजपा पूंजीपतियों की रक्षक बनी हुई है तथा भाजपा का एक ही मकसद सिर्फ़ मध्य वर्ग तथा किसानों को कुचलने के इरादा बना चुकी है यह बात जग ज़ाहिर हो गई तथा भाजपा पूरी नंगी हो चुकी है इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजिंदर सिंह परमार,पूर्व पार्षद सुरिंदर सिद्धू, कुलविन्दर सिंह हुंदल, कमलजीत कटारिया, हरबिलास विंदर,अश्वनी शर्मा इंटक, सुरिंदर बीटन,मंजीत बिल्लू,जतिंदर सिंह, हरबिलास कतनोरिया, अशोक गुप्ता तथा परवीन जैन आदि तथा अन्य कांग्रेस वर्कर रोष प्रदर्शन में शामिल हुए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

जमानत याचिका फिर खारिज : मनी लांड्रिंग मामले में आप नेता सुरिंदर जैन की

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन व दो अन्य लोगों की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई अदालत की ओर से वीरवार को फिर से जमानत याचिका रद्द कर दी गई है।...
article-image
पंजाब

टिब्बियां में सुनील चौहान ने गांव वासियों के सहयोग से पांच बैड को खोला कोविड केयर सैंटर कोरोना मरीजों के लिए अपनी चारों गाडिय़ों को वतौर अैबूलैंस के तौर पर उपयोग करने की घोषणा की

भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: गांव टिब्बियां में कोरोना से महिला की मौत होने के बाद समाज सेवी सुनील चौहान ने गांव वासियों के सहयोग से कोविड केयर सैंटर स्थापित कर दिया है। जिसे गांव बीनेवाल,...
article-image
पंजाब , समाचार

स्पेशल ओलंपिक बर्लिन में हैड कोच के लिए चुनी गई होशियारपुर की अंजना का कैबिनेट मंत्री ज़िम्पा ने किया सम्मान

आशा किरण स्पेशल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर दी शुभकामनाएं, स्पेशल बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए आशादीप वेलफेयर सोसायटी की प्रशंसा की होशियारपुर, 28 मई: कैबिनेट मंत्री पंजाब...
article-image
पंजाब

हरसेवा मेडिकल ट्रस्ट के हर सेवा क्लीनिक में मरीजों की जांच की : महीने में चार दिन माहिर डॉक्टर देते हैं निशुल्क सेवाएं

हर प्रकार का टेस्ट और दवाइयां नि:शुल्क दी जाती गढ़शंकर, 29 मई: हरसेवा मेडिकल ट्रस्ट मोरांवाली के अधीन चल रहे हर सेवा क्लिनिक में आज डॉक्टर आर.के. अमनदीप महिला रोग विशेषज्ञ लिवासा हॉस्पिटल नवांशहर...
Translate »
error: Content is protected !!