श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद निशान साहिब, कीर्तन व गद्दी समारोह सम्पन्न हुआ
होशियारपुर/खान पुर/ऊना (हिमाचल)/दलजीत अजनोहा : डेरा बाबा गोबिंद दास जी खान पुर ऊना (हिमाचल) में बाबा जी का वार्षिक समागम व भंडारा संत बाबा रविंदर दास जी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूह संगत के सहयोग से बहुत ही प्रेम व श्रद्धा के साथ करवाया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए संत बाबा रविंदर दास जी ने बताया कि यह वार्षिक समागम और भंडारे को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब 13 जून को प्रातः 10 बजे आरंभ किए गए थे जिन का भोग आज प्रातः 10 बजे डाला गया उपरांत 11 बजे निशान साहिब जी की रस्म अदा की गई 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कीर्तन किया गया और दोपहर 1:30 बजे से 2 बजे तक गद्दी की रस्म अदा की गई इस अवसर पर संगत को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया गया