शिमला :भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और वर्तमान कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता अब सरकार की ओर से लिए गए लोन की सफाई देने पर आ गए हैं, पर वह भी ठीक तरह से दे नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आरटीआई लगाई थी जिसमें खुलासा हुआ था कि सरकार बनने के बाद अक्तूबर माह तक हिमाचल सरकार ने 10300 करोड़ का ऋण लिया है। उसके बाद 800 करोड़ का ऋण और ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि तो वर्तमान सरकार 1000 करोड़ रुपये प्रतिमाह की औसत से ऋण ले रही है और इसके हिसाब से पांच साल में 60,000 करोड़ का ऋण यह सरकार लेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आंकड़ों का इंद्रजाल तो बुन सकते हैं, पर अब जनता बहकावे में नहीं आने वाली है। सवाल यह नहीं है कि उन्होंने कितना लोन लिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आमदनी 11000 करोड़ तो हो ही जाएगी, क्योंकि सरकार ने डीजल का रेट 7.50 रुपये बढ़ाया। उससे हिमाचल प्रदेश में जनता पर 1500 करोड़ का बोझ बढ़ा। बिजली पर ड्यूटी, बस के किराए में बढ़ोतरी, वाटर सेस लगाना, ऐसी कई चीजों को महंगा कर सरकार ने आमदनी को बढ़ाने का प्रयास किया।