गढ़शंकर। जनसंगठनों कार्यकर्ताओं ने अड्डा झुंगियां में बीनेवाल के चौक में एकत्रित होकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रति गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उपयोग किए शब्दों की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अमित शाह को पद से हटाने की मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।
इस दौरान रामजी दास चौहान, पूर्व सरपंच एवं पंचयात सदस्य समिति सदस्य कुलभूषण कुमार, पंचायत सदस्य समिति के सदस्य मोहन लाल ने केंद्र सरकार से मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल गृह मंत्री के पद से हटा मांग की । इस दौरान पूर्व सरपंच दविन्दर राणा ने आये हुए साथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर देव राज, प्रिंसिपल दविंदर सिंह, राज कुमार, सरबजीत सिंह पंच, सोढ़ी राम, शाम सुंदर, डॉ. नरेश, डॉ. केवल , सुरजीत पंच, तेजा सिंह, गुरदास राम एवं गांव बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं साथी संत राम जी उपस्थित रहे।
131: गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते हुए जनसंगठनों के कार्यकर्ता।