होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने अपने निवास पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर है। क्षेत्र के सभी निवासी अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं।इस मौके पर मुकेरियां, दसूहा, टांडा, शाम चुरासी, फगवाड़ा, भूलथ और चब्बेवाल सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को डॉ. राज ने न केवल सुना, बल्कि मौके पर ही समाधान भी दिया। यहां वर्नानिया है की डॉ. राज कुमार प्रतिदिन अपने घर पर और हल्के में जा कर सैकड़ों लोगों से मिलते हैं और उनके साथ एक परिवार की तरह जुड़ते हैं। अपने हल्का वसियों से बातचीत करते हुए डॉ. राज ने यह भी घोषणा की कि 1 जनवरी 2025 से वह नियमित रूप से अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनता दरबार लगाएंगे। इन दरबारों में प्रशासनिक अधिकारियों को भी साथ लेकर जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।डॉ. राज ने कहा कि होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लंबित मुद्दों को हल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना, रेलवे विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार शामिल हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इन प्रयासों का सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।डॉ. राज कुमार के इस जनसेवा भाव और सक्रियता को लेकर क्षेत्र की जनता ने भी उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद का यह कदम न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि प्रशासन और जन bhuता के बीच विश्वास को भी मजबूत करेगा।डॉ. राज ने अंत में कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनता की बेहतरी सुनिश्चित करना है।