बठिंडा : मलकाना गांव में 18 वर्षीय महकवीर सिंह की ड्रग की ओवरडोज से मौत हो गई और उसका शव बुधवार को गांव के तालाब में मिला। जिसके बाद से गांव में मातम छा गया। जिससे गुस्साए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया और मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह की अगुयाई में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां छानबीन की। पुलिस ने 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक युवक के चाचा जसवीर सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उसके भतीजे महकप्रीत सिंह को भारी मात्रा में नशा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगो के मुताबिक इससे पहले भी एक के बाद तीन परिवारों के इकलौते बेटे नशे का शिकार हो चुके हैं। राममंडी थाने की पुलिस ने जसवीर सिंह के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ड्रग की ओवरडोज से मौत: 18 वर्षीय महकवीर सिंह का शव तालाब में मिला
Oct 27, 2022