गढ़शंकर, 23 मई: पंजाब सरकार के निर्देशों तहत डॉक्टर परमहंस के नेतृत्व में डेंगू के खतरे को कम करने और लोगों को बचाव के उचित ढंगों के बारे में जागरूक करने के लिए आज ड्राई डे के अवसर पर सिविल अस्पताल गढ़शंकर द्वारा पुलिस स्टेशन गढ़शंकर में डेंगू लार्वा जांच मुहिम चलाई गई। सिविल अस्पताल की टीम में मेडिकल अधिकारी डॉक्टर सनी चौधरी, नगर कौंसिल से सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा वेक्टर-जनित रोग कंट्रोल विभाग के एमपीएच राजेश परती समेत नरसिंग विद्यार्थी शामिल थे। उन्होंने पुलिस स्टेशन के अंदरुनी तथा भीतरी भागों की जांच की। टीम ने जगह-जगह रुके हुए पानी के स्रोतों की जांच की और पुलिस कर्मचारियों को डेंगू से बचाव के लिए जरूरी हिदायतें दी। इस माह स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही विशाल जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिस अधीन सरकारी कार्यालयों तथा रिहायशी इलाकों में सप्ताहिक जांच की जा रही है ताकि मच्छरों के पैदाइशी स्थान को समाप्त कर डेंगू के खतरे को काम किया जा सके। सिविल अस्पताल गढ़शंकर शहर ने निवासियों को हर सप्ताह ड्राई डे मनाने और अपने इर्द-गिर्द की जांच करने, जांच कर स्वच्छ वातावरण बनाने और डेंगू से बचाव के लिए सहयोग देने की अपील की।