ढाबे पर शराब पिलाने की फोटों होने की बात कह बलैकमेल करके पैसे लेने वाला पुलिस ने किया काबू ,अपने आप को टी.वी का पत्रकार बताकर करता था ब्लैकमेल

by

नंगल :ढाबे चालक को किसी टी.वी का पत्रकार बताकर बनकर बलैकमेल करके पैसे लेने वाली टीम का एक मैंबर को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया कथित आरोपी टीवी चैनल का पत्रकार बताने वाले और मास्टर माइंड की फोन पर बात कराकर पैसे लेता था। पकड़े गए कथित आरोपी ने किसी शराब व्यापारी से भी शराब लेने की बात कबूल की है। उधर पुलिस का कहना है के मामला दर्ज कर लिया है और एक कथित आरोपी तो पकड़ लिया है बाकि फोन पर बलैकमेल करने वाले की तालाश जारी है।
रेलवे रोड पर बिशना ढाबे के मालिक विजय कुमार ने पुलिस की दी शिकायत में कहा के वीरवार 11.15 सुबह के समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहने लगा के मेरा मैं एक टीवी का पत्रकार हूं। मेरे सिनियर पत्रकार से बात करें। विजय कुमार ने कहा जब मैंने उससे बात की तो उसने कहा के मैं टीवी का पत्रकार हूं आपके ढाबे पर शराब पिलाई जाती है। जिसकी फोटो मेरे पास है। मैं यह फोटो टीवी पर चलाने लगा और सोशल साइट पर डालने लगा। मैं आपके पास दो व्यक्ति भेज रहा हूं। आप उन्हें पैसे दे दो,हम आपकी खबर नही भेजेंगे। विजय कुमार ने कहा के मैंने उससे कहा के मैं सलाह करके बताता हूं। बाद में मेरे भाई को उस पत्रकार ने फोन किया और कहा मेरा आदमी मेरे पास आ रहा है। आप उसे पैसे दे दो। इतने समय में एक लडक़ा काउंटर पर आ जाता है। जिसने टीवी चैनल का पत्रकार होने की बात कह कर मेरे भाई को डरा कर पांच हजार रुपए ले गया। हमारे पास सीसीटीवी की फोटो है जिसमें वह पैसे ले कर जाता है। फोन पर बात करने वाला पत्रकार कीरतपुर साहिब का है।
पकड़े गए आरोपी ने ढाबे से पैसे लेने के साथ साथ एक ठेके पर से शराब की पेटियां लेने की भी बात कबूली है। बलैकमेल करने वाले पत्रकार पर चाहे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पर इस पूरे मामले से कई तरह के सवाल खड़े हो गएं है। क्या बाक्य ही शहर के ऐसे हालात बन गए है,जिनका फायदा बलैकमेलर लोग उठा रहें है। माहिरों का मानना है के पुलिस को सिरफ बलैकमेल पर मामला दर्ज कर अपने फर्ज से इतश्री नही होना चाहिए। पुलिस को पूरे मामले की गहनता जांच करनी चाहिए के ऐसी कौनसी फोटो है जिन्हें लेकर बलैकमेलर के हौंसले इतने बुलंद हो गए और वह पैसे ले लगा । आखिर वह शराब की पेटियां कैसे लेकर गया। इसके पीछे की असली कहानी पुलिस को सामने लानी चाहिए और बलैकमेलर के खिलाफ भी सख्त कारवाई करनी चाहिए। जिससे दौबारा किसी की हिम्मत ना हो ऐसा करने की।
इस मामले को लेकर केस की जांच करने वाले ए.एस.आई बलवीर सिंह को फोन किया तो जतिंदर कुमार पुत्र राज मसीह जीओवाल कीरतपुर,पर 8 वर्ष से नंगल रह है। उन्होंने कहा के ढाबे वाले को बलैकमेल किया और डराया। असल में उसके पास ऐसा कुछ नही था। ढाबे वाले व शराब मालिक शरीफ लोग उससे डर गए। यह उनसे कहता था के मैं जिले का इंचार्ज हूं। मैं आपकी खबर चला दूंगा। जिससे यह लोग वैसे ही डर गए। बाकि साहिल माथुर कथित आरोपी पुलिस की ग्रिफत से बाहर है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी पवन चौधरी ने कहा मैं छुट्टी पर हूँ। बाकि पुलिस इस पूरे मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जाँच करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई की फाइल : एडीजीपी ने नए सिरे से जो फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी

चंडीगढ़ : पंजाब 26 जनवरी को कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहा किए जाने संबंधी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जेल विभाग को तकनीकी कारणों से लौटाने के बाद अब...
article-image
पंजाब

199 वें दिन भी किसानों का कृषि कानूनों बिलों को रद्द करने की मांग को लेकर दिन रात का धरने जारी

गढ़शंकर: रिलांयस माल गढ़शंकर के समक्ष दिन रात का आज 199 वें दिन रोष धरना सोहन सिंह मोहनोवाल की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी किया घोषित

नई दिल्ली :  बहुजन समाज पार्टी  की प्रमुख मायावती ने आज रविवार को पार्टी की अहम बैठक के दौरान अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।इससे पहले मायावती ने भतीजे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आबकारी विभाग ने पकड़ा बीयर से भरा ट्रक, पंजाब से हिमाचल लाई जा रही थी अवैध शराब

रोहित भदसाली। कुल्लू : कुल्लू में बाहरी राज्यों से भी अवैध रूप से शराब यह लाई जा रही है और इसे यहां पर कुछ लोगों के माध्यम से भी बेचा जा रहा है। ऐसे...
Translate »
error: Content is protected !!