ढाबे पर शराब पिलाने की फोटों होने की बात कह बलैकमेल करके पैसे लेने वाला पुलिस ने किया काबू ,अपने आप को टी.वी का पत्रकार बताकर करता था ब्लैकमेल

by

नंगल :ढाबे चालक को किसी टी.वी का पत्रकार बताकर बनकर बलैकमेल करके पैसे लेने वाली टीम का एक मैंबर को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया कथित आरोपी टीवी चैनल का पत्रकार बताने वाले और मास्टर माइंड की फोन पर बात कराकर पैसे लेता था। पकड़े गए कथित आरोपी ने किसी शराब व्यापारी से भी शराब लेने की बात कबूल की है। उधर पुलिस का कहना है के मामला दर्ज कर लिया है और एक कथित आरोपी तो पकड़ लिया है बाकि फोन पर बलैकमेल करने वाले की तालाश जारी है।
रेलवे रोड पर बिशना ढाबे के मालिक विजय कुमार ने पुलिस की दी शिकायत में कहा के वीरवार 11.15 सुबह के समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहने लगा के मेरा मैं एक टीवी का पत्रकार हूं। मेरे सिनियर पत्रकार से बात करें। विजय कुमार ने कहा जब मैंने उससे बात की तो उसने कहा के मैं टीवी का पत्रकार हूं आपके ढाबे पर शराब पिलाई जाती है। जिसकी फोटो मेरे पास है। मैं यह फोटो टीवी पर चलाने लगा और सोशल साइट पर डालने लगा। मैं आपके पास दो व्यक्ति भेज रहा हूं। आप उन्हें पैसे दे दो,हम आपकी खबर नही भेजेंगे। विजय कुमार ने कहा के मैंने उससे कहा के मैं सलाह करके बताता हूं। बाद में मेरे भाई को उस पत्रकार ने फोन किया और कहा मेरा आदमी मेरे पास आ रहा है। आप उसे पैसे दे दो। इतने समय में एक लडक़ा काउंटर पर आ जाता है। जिसने टीवी चैनल का पत्रकार होने की बात कह कर मेरे भाई को डरा कर पांच हजार रुपए ले गया। हमारे पास सीसीटीवी की फोटो है जिसमें वह पैसे ले कर जाता है। फोन पर बात करने वाला पत्रकार कीरतपुर साहिब का है।
पकड़े गए आरोपी ने ढाबे से पैसे लेने के साथ साथ एक ठेके पर से शराब की पेटियां लेने की भी बात कबूली है। बलैकमेल करने वाले पत्रकार पर चाहे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पर इस पूरे मामले से कई तरह के सवाल खड़े हो गएं है। क्या बाक्य ही शहर के ऐसे हालात बन गए है,जिनका फायदा बलैकमेलर लोग उठा रहें है। माहिरों का मानना है के पुलिस को सिरफ बलैकमेल पर मामला दर्ज कर अपने फर्ज से इतश्री नही होना चाहिए। पुलिस को पूरे मामले की गहनता जांच करनी चाहिए के ऐसी कौनसी फोटो है जिन्हें लेकर बलैकमेलर के हौंसले इतने बुलंद हो गए और वह पैसे ले लगा । आखिर वह शराब की पेटियां कैसे लेकर गया। इसके पीछे की असली कहानी पुलिस को सामने लानी चाहिए और बलैकमेलर के खिलाफ भी सख्त कारवाई करनी चाहिए। जिससे दौबारा किसी की हिम्मत ना हो ऐसा करने की।
इस मामले को लेकर केस की जांच करने वाले ए.एस.आई बलवीर सिंह को फोन किया तो जतिंदर कुमार पुत्र राज मसीह जीओवाल कीरतपुर,पर 8 वर्ष से नंगल रह है। उन्होंने कहा के ढाबे वाले को बलैकमेल किया और डराया। असल में उसके पास ऐसा कुछ नही था। ढाबे वाले व शराब मालिक शरीफ लोग उससे डर गए। यह उनसे कहता था के मैं जिले का इंचार्ज हूं। मैं आपकी खबर चला दूंगा। जिससे यह लोग वैसे ही डर गए। बाकि साहिल माथुर कथित आरोपी पुलिस की ग्रिफत से बाहर है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी पवन चौधरी ने कहा मैं छुट्टी पर हूँ। बाकि पुलिस इस पूरे मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जाँच करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जवालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

राकेश शर्मा : देहरा/ तलवाड़ा :  बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन जवालामुखी उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन और सहायिका के 17 पद...
article-image
पंजाब

गोल्ड मैडलिस्ट डाक्टर खुदकुशी करने के लिए मजबूर न होती…यदि डाक्टर अर्चना शर्मा पर झूठा 302 का पर्चा सियासी दखलअंदाजी से दर्ज न होता: डा. जंग बहादर सिंह राय

गढ़शंकर। आईएमए डाक्टर्स एसोसिएशन गढ़शंकर की अगुआई में डाक्टरों की तरफ से रोष प्रदर्शन कर निजी अस्पतालोंके ओपीडी तथा अन्य सेवाएं ठप रखीं गईं। जिससे मरीजों को भारी मुश्किलों का साहमना करना पड़ा। आई.एम.ए....
article-image
पंजाब

किला मुबारक को लेकर पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा फैसला : पटियाला के किला मुबारक में अपनी तरह का पहला होटल समर्पित करने को मंजूरी

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन अपने सरकारी आवास पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन विभाग की एक खास बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने लोहड़ी के बाद पटियाला के...
article-image
पंजाब

विद्यार्थी फ्री-शिप कार्ड और स्कालरशिप के लिए डॉ. अम्बेदकर स्कालरशिप पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन : डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, 12 सितम्बरः मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित विद्यार्थियों को पढ़ाई के...
Translate »
error: Content is protected !!