एएम नाथ। चम्बा
हिमाचल प्रदेश का जिला चंबा अपनी समृद्ध संस्कृति और संगीत के लिए जाना जाता है जिला चंबा के कई गाने बॉलीवुड में भी गाए गए हैं, आज दरबार हॉल में आयोजित टैलेंट हंट शो हिमालयन गोट टैलेंट में हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के प्रसिद्ध कलाकार जितेन्द्र पंकज शर्मा का नया गाना “राजा तेरे गोरखेया ने” गाना प्रसिद्ध गायक पियूष राज जी द्वारा रिलीज किया गया ,ये एक चंबा का पारम्परिक गाना है। पहली बार इस गाने को वीडियो के माध्यम से दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया है। इस गाने का संगीत अंकित आशीष, हितू फोटोग्राफी अक्षय कुमार द्वारा फ़िल्माया गया है,जितेन्द्र पंकज शर्मा के इससे पहले भी कई गाने काफी पसंद किए गए हैं जिसमें “ढीकलू रि जोड़ी” गागर, करमु छला , काफी लोकप्रिय रहे, उन्होंने कहा कि जिला चंबा के कई ऐसे गीत हैं जो यू ट्यूब पर उपलब्ध नहीं हैं और विलुप्त होने की कगार पर हैं नए गीतों के साथ वो ऐसे गीतों को भी समय समय पर निकालते रहेंगे।
ढीकलू रि जोड़ी” गागर, करमु छला रहे हैं काफी लोकप्रिय : जितेन्द्र पंकज शर्मा का नया गाना “राजा तेरे गोरखेया ने” रिलीज
Aug 25, 2024