तंगरोटी तथा सकोह स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक सुधीर शर्मा ने ने होनहार नवाजे : धर्मशाला का हर स्कूल बनेगा मॉडल, स्कूलों के बाहर लगेंगे स्पीड ब्रेकर : MLA सुधीर शर्मा ने

by
चार कमरे, एक हाॅल निर्मित करने तथा प्राइमरी स्कूल को तीन कमरों की सौगात
धर्मशाला 12 जनवरी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों के बाहर तय दायरे में स्पीड ब्रेकर बनाने पर फोकस रहेगा। यह ऐलान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने गुरुवार को तंगरोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सालाना समारोह में किया। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि तंगरोटी स्कूल ने अब तक कई हीरे तराशे हैं। यहां के छात्र आज उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने होनहार छात्रों को सम्मानित करने के दौरान उन्हें सालाना एग्जाम में जुट जाने को कहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि तंगरोटी स्कूल को बेटियों के लिए और सुविधाजनक बनाया जाएगा। सुधीर शर्मा ने इस दौरान तंगरोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार कमरे व एक हाल बनाने का ऐलान किया। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को जल्द एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करने को कहा।
तंगरोटी में ही सुधीर शर्मा ने वहां प्राइमरी स्कूल में भी तीन नए कमरे बनाने की घोषणा करते हुए इस कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही। बाद में सुधीर शर्मा ने सकोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सालाना समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। उन्होंने यहां मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने तंगरोटी और सकोह स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियां देने वाले छात्रों को 21-21 हजार रुपए दिए।
अधिकारी आमजन की समस्याएं तुरंत निपटाएं
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी। इसमें बिजली, पानी व राजस्व कार्यों से जुड़ी समस्याएं रहीं। सुधीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समय में जनता की समस्यांए निपटाएं। पीडब्ल्यूडी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे धर्मशाला-सकोह, धर्मशाला-पालमपुर समेत अन्य लिंक रोड किनारे ड्रेनेज बनाएं। लोग लगातार इस बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने सर्दी में जलशक्ति विभाग को भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में भी रियल टाइम वाटर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अपना विद्यालय योजना के तहत ज़िला अधिकारियों को अनुरोध पत्र के साथ कार्य योजना की जाए प्रेषित— DC मुकेश रेपसवाल

चंबा, 18 जून : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अपना विद्यालय योजना के तहत ज़िला में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सभी ज़िला अधिकारियों को अनुरोध पत्र के साथ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘कैंसर-एक बढ़ती चिंता’ विषय पर सम्मेलन आयोजित : राज्यपाल ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने पर बल दिया

शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि करुणा, सहानुभूति और समुदाय की भावना व्यक्तियों और उनके परिवारों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी दर्शन सेवा योजना -योजना के तहत नालागढ़-अयोध्या, नालागढ़-वृदंावन, बद्दी-अमृतसर बस सेवा होगी आरम्भ : मुकेश अग्निहोत्री

योजना के तहत नालागढ़-अयोध्या, नालागढ़-वृदंावन, बद्दी-अमृतसर बस सेवा होगी आरम्भ पीर स्थान लोहड़ी सभ्याचारक मेले की सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महत्वकांक्षी दर्शन सेवा योजना धार्मिक पर्यटन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को होटल मैनेजमेंट डिग्री करने का मौका

हमीरपुर 15 फरवरी। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी बेंगलूरू से होटल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय या चार वर्षीय डिग्री करने का अवसर है। जिला सैनिक...
Translate »
error: Content is protected !!