जालंधर : शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान के तहत तस्कर को एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, 25,000 रुपये की और 10 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। डीएसपी शाहकोट सुखपाल सिंह ने बताया कि चौकी तलवंडी संघेड़ा प्रभारी ने थाना शाहकोट ने पुलिस पार्टी सहित नजदीकी गांव तलवंडी संघेड़ा से गश्त के दौरान मनीष कुमार उर्फ लवली निवासी ढंडोवाल जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल 315 बोर, 01 राइफल, 25000/- रुपये भारतीय मुद्रा में ड्रग मनी और 10 खुली नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना शाहकोट, जिला जालंधर में दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर गहन पूछताछ की जाएगी।
