गढ़शंकर, 17 अगस्त : डीएवी कॉलेज फार गर्ल्स गढ़शंकर में कॉलेज की रेड रिबन व एनएसएस यूनिट नेतृत्व में तीज का त्यौहार उत्साह से मनाया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज कमेटी अध्यक्ष वी.पी. बेदी ने शिरकत की। उनके साथ उनके परिवारिक सदस्य वरुण बेदी, मीना बेदी, फिजा बेदी भी शामिल हुए। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। पंजाबी पहनावे में सजी युवतियों ने गिद्दा, भांगड़ा व बोलियां पेश कर खूब रंग जमाया। इस मौके कॉलेज में तरह-तरह के स्टॉल भी लगाए गए। प्रिंसिपल डॉ. कमल इंदर कौर तथा पूरे स्टाफ ने झूला झूलने का आनंद भी उठाया। प्रिंसिपल कमल इंदर कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों को अपनी विरासत व अमीर सभ्याचार से जोड़ना है।
तीज का त्यौहार डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में मनाया : पंजाबी पहनावे में सजी युवतियों ने गिद्दा, भांगड़ा व बोलियां पेश कर खूब जमाया रंग
Aug 17, 2023