गढ़शंकर। किसान ट्रैकटर प्रेड के चलते दिल्ली पुलिस दुारा किए गए दर्ज मामलों में आल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय स्त्तर के नेता हरपाल सिंह हरपुरा सहित कुछ नेताओं के नाम भी शामिल होने की सूत्रो दुारा अशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबंधी आल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने कहा मुझे भी किसी ने बताया कि हमारे लोगो पर मामले दर्ज हुए है लेकिन अभी तक हमें कन्फर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि आल इंडिया जाट महासभा के नेता व कार्याकर्ता तीनों काले कानूने रद्द करवाने के लिए और एमएसपी की कानूनी गरंटी लेने के लिए लगातार किसानों के संघर्ष में शामिल है और सभी बार्डरों में जाट महासभा के कार्याकर्ता डटे हुए है। हमारे ऊपर पुलिस मामला दर्ज कर लें तो भी हमे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला हम किसानों के साथ है और किसान सयुंक्त र्मोचे के निर्देशों तहत किसान अंदोलन को और मजबूत करने के लिए डटे रहेगे। जव अपने हक की लड़ाई लडऩी है तो मौके की सरकारे दबावा बनाने के लिए मामले दर्ज करने का खेल खेलती है। जिसकी हमें कोई परवाह नहीं है। हम शांतमई अंदोलन तीनों कृषि कानूनों के रद्द होने तक जारी रखेगे।