गढ़शंकर: रिलांयस माल गढ़शंकर के समक्ष ज्ञानी गुरदियाल सिंह दुगरी की अध्यक्षता में की गई रैली को कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू, भारती किसान युनियन राजेवाल के प्रदेशिक नेता हरशरन सिंह भातपुरी ने संबोधित करते कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने किसान मजदूरों को दिल्ली कूच करने का आहावान किया।
इसके ईलावा जिओ सैंटर गढ़शंकर के समक्ष समाज सेवी गोल्डी सिंह बीहड़ा की अध्यक्षता में रोष रैली की गई। कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक नेत्री बीबी सुभाष मट्टू ने सभी से रोजाना सुवह गयारह से बारह वजे तक धरने व रोष रैली में पहंचने का आग्राह किया। गोल्डी सिंह ने सभी का अभार प्रकट किया। इस समय हरभजन सिंह गुलपुर, ज्ञानी गुरदियाल सिंह दुगरी, अवतार सिंह देनोवाल कलां, दर्शन सिंह, कैप्टन करनैल सिंह पनाम, महिंद्र सिंह महितावपुर, रणजीत सिंह पप्पू, अजीत सिंह थिंद, जसविंदर सिंह, कशमीर सिंह भज्जल, चौधरी सरवजीत ङ्क्षसंह गढ़शंकर, हैप्पी साधोवाल, रणजीत सिंह बंगा, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, जुझाार सिंह मट्टू सरपंच, गुरदियाल सिंह मट्टू आदि मौजूद थे।
Prev
जानिए स्पीकर राणा के.पी ने हलके में पढऩे वाले शहरों के लोगों को पंजाब सरकार की ऐसी कौनसी स्कीमों की सौगात दी,मेरा सपना है के हलके का चौतरफा विकास हो, कोई बेघर ना हो,बेटिओं के जन्म पर खुशी मनाई जाए,हलके के युवा तंदरुस्त हों जीवन में सफल हों और आम लोग की परेशानियां कम हों -राणा के.पी सिंह,जिससे शहरों के गरीब,युवा व अन्य वर्गो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
Nextपावरकाम के मुलाजिमों ने बिजली बोर्ड के प्रबंधन इकाई का पुतला फूंका