तीन छात्रों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस कर्मचारी से की मारपीट

by

रोहित भदसाली। शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने पुलिस चौकी में घुसकर रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी से मारपीट कर दी। आरोपियों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
आरोप है कि रविवार रात करीब 11:00 बजे का है, जब तीनों छात्रों ने समरहिल में एक टैक्सी चालक के साथ बदसलूकी की। इस दौरान टैक्सी चालक इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस चौकी में पहुंचा। पुलिस चौकी में रात्रि मुंशी साहिल समेत दो पुलिस कर्मी तैनात थे। पुलिस कर्मचारी साहिल ने मौके पर पहुंचकर तीनों छात्रों को हुड़दंग नहीं करने को लेकर आगाह किया तो वह उल्टा उससे ही उलझ पड़े। इसके बाद तीनों छात्रों ने चौकी में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और टेबल तथा प्रिंटर समेत अन्य सामान भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मौके से चला गया। मामले की सूचना मिलते ही बालूगंज थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। आरोपियों में विजय राज निवासी गुटकर तहसील बल्ह जिला मंडी, राहुल निवासी तहसील डलहौजी जिला चंबा और आर्यन निवासी गांव नगीला, डलहौजी जिला चंबा शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के बाद उनका मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पीडीपी एक्ट धारा 3 तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों को नोटिस जारी किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी में किया “आराधना“ बिक्री केंद्र का शुभारंभ

चिंतपूर्णी बिक्री केंद्र में दिव्यांगों द्वारा निर्मित उत्पाद बेचे जाएंगे ऊना (19 फरवरी)- लोअर देहलां में दिव्यांगों के “आराधना“ स्वयं सहायता समूह के विक्रय केंद्र का शुभारंभ माता श्री चिंतपूर्णी सदन में उपायुक्त ऊना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीजेपी नेता आरपी सिंह को एसजीपीसी ने भेजा कानूनी नोटिस

अरुण दीवान। चंडीगढ़।   शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बीजेपी नेता आर पी सिंह ने को कानूनी नोटिस भेजा है. कारण, सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को ‘ईसाई कमेटी’ में परिवर्तित होने वाला बताया...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

बलडूहक में मुख्यमंत्री ने किया जन समस्याओं का निपटारा : अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कर रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

एएम नाथ। : नादौन :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के बलडूहक में जन समस्याओं का निपटारा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बलडूहक से चोड़ू वाया बताल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही निजी बस खाई में गिरी, 26 घायल : बिलासपुर के नम्होल में हुआ हादसा

एएम नाथ। बिलासपुर : गुरपूर्णिमा के अवसर पर पंजाब में हुए सत्संग से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक निजी बस बिलासपुर के नम्होल में खाई में गिर गई। हादसा रात करीब 3:00 बजे...
Translate »
error: Content is protected !!