तीन दोस्त….एक-दूजे के खून के प्यासे : पंजाब में फिर गैंगवार के संकेत

by

चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर से गैंगवार की आहट सुनाई देने लगी है । यह आहट है लॉरेस बिश्नोई ओर गोल्डी बराड़ के बीच गोल्डी बराड़ की एक ऑडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

बेशक सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर चौकस हैं. लॉरेस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है और गोल्डी बराड़ अमेरिका में किसी अज्ञात स्थान पर छिपा है. गोल्डी ,लॉरेस बिश्नोई और जग्गू तब हाईलाइट ज्यादा हुए जब इन्होंने गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाया और उसकी साजिश रची ओर विदेशी हथियार जुटाए, जिसके बाद इनकी चर्चा देश ओर विदेश दोनों में होने लगी थी और यह तीनों पक्के दोस्त भी थे लेकिन इनमें सबसे पहले जग्गू इनसे इस लिए अलग हो गया क्योंकि तरनतारन जिले की गोबिंदवाल साहिब जेल में बंद जग्गू के दो गैंगस्टरों की हत्या की गई थी जिसकी जिम्मेवारी गोल्डी बराड़ ने ली थी जिसके बाद जग्गू ओर लॉरेंस बिश्नोई के रास्ते अलग अलग हो गए थे।

जान के दुश्मन बने करीबी दोस्त :  अब जग्गू ओर लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. इनके गैंग भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका कनाडा में भी एक्टिव हैं और अब यह पंजाब हरियाणा और राजस्थान में भी इन गैंग की आपसी दुश्मनी की आहट सुनाई दे सकती है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. वहीं भारत के बाहर अमेरिका और कनाडा में भी इनके लोग एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं और कनाडा में तो लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को आतंकवाद का दर्जा दिया जा चुका है और कैलिफोर्निया के फ्रेंसनो में बिश्नोई के करीबी हैरी बॉक्सर पर पिछले दिनों में जो हमला हुआ, उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गैंगवार की आहट सुनने को मिलने लगी है।

विदेशों में शक्ति को बढ़ाने लगा गोल्डी बराड़ :  बेशक लॉरेंस बिश्नोई ने अपना अपराध का सम्राज्य ज्यादातर भारत में ही बढ़ाया ओर उसका नाम वर्ल्ड लेवल पर गोल्डी बराड़ की जोड़ी में मशहूर हो गया ओर जिस तरह लॉरेस का काम विदेशों में गोल्डी बराड़ देख रहा था ओर अब दोनों के रास्ते अलग होने के चलते गैंग के पुराने साथी भी एक दूसरे के साथ चले गए हैं और गोल्डी बराड़ अब अपनी विदेशों में शक्ति को बढ़ाने लगा हुआ है और उसका साथ रोहित गोदारा दे रहा है और इसके लिए वह अपने साम्राज्य को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन में फैलाने लगे हैं और कुछ इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों से तालमेल बैठाने लगे हुए हैं, ताकि वह अपनी ताकत को और बढ़ा सकें।

पाकिस्तान में भी पैदा हुए दुश्मन :  लॉरेस बिश्नोई का नाम जिस तरीके से अपराध की दुनिया में बढ़ता जा रहा है, वैसे ही अब उसके अपने ही दोस्त से दुश्मन भी बनते जा रहे हैं. गोल्डी बराड़ के बाद पाकिस्तान में बैठा हुआ इसका पुराना साथी शहजाद भट्टी भी इसकी जान का दुश्मन बना हुआ है. आए दिन धमकियों की कोई न कोई वीडियो डालता रहता है. इनकी दुश्मनी भी अब भारत और पाकिस्तान की जंग जैसी बन चुकी है, जबकि इससे पहले एक धार्मिक त्यौहार पर इनकी एक वीडियो कॉल भी वायरल हो चुकी है, जिसमें भट्टी कह रहा है कि लॉरेंस गैंग के लिए वह अपनी गर्दन कटवाने के लिए भी तैयार है।

जब हाफिज सैयद को मारने का लॉरेंस ने बयान दिया तो यह लॉरेंस का दुश्मन बन गया. उसने हाल फिलहाल में एक वीडियो जारी करते हुए लॉरेंस को धमकी दी, जिसमें भट्टी साफ-साफ कहता है, ‘लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई, तुम कितनी भी सुरक्षा ले लो, मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा.’ अपने नए वीडियो में भट्टी अनमोल और लॉरेंस से कहता है, ‘बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने से कौन सा तू बच जाएगा.’ भट्टी आगे कहता है कि मैंने तुम्हारे साथ काम किया है तो तुम जानते ही हो कि भट्टी आखिर क्या कर सकता है और कितना जिगरा रखता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक प्राथमिकता बैठकें-प्रदेश सचिवालय के आर्मजडेल भवन फेज-3 में होगी

एएम नाथ। शिमला : वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठकों का आयोजन 3 और 4 फरवरी, 2025 को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अध्यापकों के 60 पदों के लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवम्बर तक

ऊना, 10 नवम्बर – प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 60 पद बैच बाईज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर ने मेजर सिंह मौजी लाईब्रेरी में करवाया कवि सम्मेलन

गढ़शंकर: दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर दुारा मेजर सिंह मौजी लाईब्रेरी में कवि दरबार करवाया गया। जिसमें दरपन साहित्य सभा के कवियों ने भी हिस्सा लिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर के हक का पैसा अब सिर्फ भरमौर के विकास में लगेगा : जलविद्युत परियोजनाओं की LADA-CSR फंडिंग का होगा विशेष ऑडिट, नहीं होने दिया जाएगा जनता के साथ अन्याय : डॉ. जनकराज

एएम नाथ। चम्बा :  भरमौर विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के अंतर्गत अब तक LADA (Local Area Development Authority) और CSR (Corporate Social Responsibility) मद में किए गए विकास कार्यों की विशेष...
Translate »
error: Content is protected !!