गढ़शंकर। गांव महिंदवानी में गत दिनों तेंदुएं द्वारा सात बकरियों को मारने का मुआवजा देने की विभाग से मांग करते हुए पूर्व सरपंच व नंबरदार दिलबाग सिंह राणा, विजय राणा, कुलतार सिंह, बलविंदर सिंह, विजय राणा , जीवन राणा ,नरेश सिंह , तारा चंद , संजीव , सुभाष पंडोरी , राकेश सुभाष पंडित , राकेश , संतोख जोशी ने कहा अवतार राणा का घर खेतों में जंगल में है। अवतार राणा व उसकी पत्नी सोनिया राणा ने घर के साथ पशुयों का छोटा सा तबेला बनाकर उसमें बकरियां रखी कर उनके दूध को वेच घर का गुजारा चलाते थे। 22 मई की रात को तेंदुएं ने उनकी सात बकरियों को मार डाला। जिससे उनका करीब दो लाख का नुक्सान हो गया और बकरियों के मरने के बाद अभ उन्हें घर चलाना मुश्किल हो गया। उन्होनों प्रसाशन व वाइल्ड लाइफ विभाग से सबंधित परिवार को दो लाख मुआवजा दिया जाए ताकि वह बकरियां दोबारा खरीद कर घर का गुजारा चला सके। उन्हीनों वाइल्ड लाइफ विभाग से तेंदुएं को पकड़ने की भी मांग की ताकि वह किसी और का नुकसान ना कर दें। तेंदुएं के डर से लोग जंगल में अप्पने कामकाज के लिए भी डरते हुए नहीं जा रहे।