गढ़शंकर। । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव शहपुर के निकट टिप्पर व पराली से लदे ट्रैकटर ट्राली की टक्कर में ट्रैकटर ट्राली चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर टिप्पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की और से तेज रफतार टिप्पर गांव शाहपुर के निकट पहाड़ी से उतर रहा था तो गढ़शंकर की और से ट्रैकटर ट्राली पराली से लदा हुया आ रहा था। तेज रफतार टिप्पर ने ट्रैकटर ट्राली को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रैकटर ट्राली घूम कर दूसरी और हो गए तो ट्रैकटर के टायर व रिम उससे अलग हो गए। उकत टक्कर में ट्रैकटर ट्रैकटर पर बैठे सतनाम सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गढ़ीमट्टों की मौके पर ही मौत हो गई। उकत टक्कर में साईड पर खड़ी दूध वाली गाड़ी भी बूरी तरह क्षतिग्रसत हो गई। पुलिस ने अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो: टक्कर से क्षतिग्रसत हुया टैै्रकटर व साथ खड़ा टिप्पर।