तेज रफ्तार टिप्पर ने 16 वर्षीय युवक को कुचला , मौके पर मौत : गुस्साए परिजनों ने पुलिस थाने के समक्ष दो घंटे लगाया जाम

by

ड्राइवर को पकड़ने तथा ड्राइवर व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उठाया जाम

गढ़शंकर :  13 जून : गढ़शंकर श्री आनंदपुर साहिब रोड पर सिविल अस्पताल के निकट तेज रफ्तार टिप्पर ने साइकिल पर 16 वर्षीय नाबालिग को कुचल डाला। जिस पर नाबालिग युवक की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए लोगो ने पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष ट्रैफिक जाम कर दी और पुलिस द्वारा टिपर चालक को पकड़ने और बिभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज करने के बाद जाम हटाया।
अंकित (16 ) पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 7, मोहल्ला अंबेडकर नगर गढ़शंकर सुबह करीब 6. 30 वजे गढ़शंकर श्री आनंदपुर साहिब रोड पर साइकिल पर फुटवाल खेलने जा रहा था। इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब की और आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर नंबर पीबी-65-एडी-3527 ने पीछे से साइकिल स्वर नाबालिग युवक को कुचल दिया और नाबालिग युवक की मौके पर मौत हो गई। इस बीच टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद गुस्साए मृतक के परिजनो और लोगो ने पुलिस थाने के समक्ष सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दी और पंजाब सरकार व हलका विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लगातार दो घंटे के जाम के बाद एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नगरा जाम लगा कर बैठे लोगो को बताया कि टिप्पर के मालिक तथा चालक परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना उठाया।
मृतक अंकित की मां सीमा और रिश्तेदारों ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा रोजाना की तरह सुबह करीब 6. 30 बजे सरकारी स्कूल गढ़शंकर में फुटबॉल खेलने जा रहा था। जब बह सरकारी अस्पताल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार टिप्पर ने उसे कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक अंकित सुरेश कुमार की करीब 6 महीने पहले मौत हो गई थी। प्रदर्शन दौरान बार एसोसिऐशन गढ़शंकर के प्रधान पंकज कृपालर, विंदर नीटा, कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल, कामरेड कुलभूषण कुमार के तेज रफ्तार टिप्परों द्वारा लोगो को कुचले जाने पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी करवाई ना करने की निंदा करते हुए मृतक अंकित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा : टिप्पर चालक परमजीत सिंह को ग्रिफ्तार कर लिया गया और टिप्पर के मालिक तथा चालक परमजीत सिंह के खिलाफ धारा 427 , 279 ,304- ए तहत मामला दर्ज किया गया।
कैप्शन… मृतक के परिजन और गुस्साए लोग पुलिस स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन करते हुए, विलाप करते परिजन और मृतक अंकित की फाइल फोटो ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एसएनसीएफ पब्लिक स्कूल कालेवाल बीत का 5वीं कक्षा का नतीजा शानदार

गढ़शंकर।  गढ़शंकर के इलाका बीत के गांव कालेवाल बीत में संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन दिल्ली द्वारा जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की सुविधा देने के लिए चलाए जा रहे एसएनसीएफ पब्लिक स्कूल...
article-image
पंजाब

एसडीएम की अध्यक्षता में हुई माइनिंग संबंधी सब डिविजनल लैवल कमेटी की बैठक

होशियारपुर: 16 अगस्त: जिला सर्वे कमेटी संबंधी आज सब डिविजन लैवल कमेटी की बैठक चेयरमैन एसडीएम शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कमेटी सदस्यों की ओर से माइनिंग के लिए शामिल होने...
article-image
पंजाब

आधार अपडेट एवं वोटर कार्ड लिंकिंग के लिए शिविर 21 से 23 मार्च तक : आजादी का अमृत महोत्सव और फ्लैगशिप योजनाओं पर चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी 20 मार्च से

होशियारपुर, 17 मार्च – केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), जालंधर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा होशियारपुर में केंद्र सरकार की प्रमुख ( फ्लैगशिप ) योजनाओं और आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित चार...
article-image
पंजाब

आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंप्लाइज फेडरेशन की बेगूसराय में राष्ट्रीय कांफ्रेंस 13 से, पससफ द्वारा 30 डेलीगेट लेंगे हिस्सा 

होशियारपुर :  देश में विभिन्न प्रांतों के मुलाजिमों की राष्ट्रीय जत्थेबंदी आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंप्लाइज फेडरेशन द्वारा केंद्र तथा प्रांतों की सरकारों द्वारा अपनाईं जा रही मुलाजिम विरोधी नीतियों को उजागर करके संघर्ष...
Translate »
error: Content is protected !!