फरीदकोट : पंजाब पुलिस के एएसआई के जवान बेटे पर फरीदकोट की ड्रीम सिटी कॉलोनी में तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार यह घटना गत रात्रि कालोनी में घर के सामने रखी बेंच पर बैठने को लेकर हुए झगड़े के कारण घटी। एएसआई के बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला करने वालों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान ड्रीम सिटी निवासी तजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह के रूप में हुई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।