माहिलपुर- माहिलपुर पुलिस ने थानेदार कुलविंदर सिंह एएसआई के बयान पर एक महिला के विरुद्ध वर्दी फाड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है। एएसआई कुलविंदर सिंह ने महिलपुर थाने में पदस्त है और सरकारी गाड़ी चलाता है उसने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वह पुलिस टीम के साथ पथराला गांव में पुराने केस के आरोपी याक़ूब पुत्र मोरीद्दीन निवासी पथराला को पकड़ने के लिए गया था इस दौरान उन्होंने आरोपी को पकड़कर गाड़ी में बिठाने लगे तो उसकी बहन जैतून ने उसकी वर्दी फाड् दी और उसकी नेमप्लेट तोड़ दी, उसने बताया कि सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की इसलिए इसके विरुद्ध कडी कारवाई की जाए। थानेदार कुलविंदर सिंह के बयान पर जैतून पुती मोरीद्दीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
फोटो : प्रीतमात्तिक फोटो
थानेदार (एएसआई ) की वर्दी फाड़ने के आरोप में महिला पर केस दर्ज
Jul 25, 2022