गढ़शंकर : मुख्य मार्ग माहिलपुर-फगवाडा पर गांव पालदी के स्मीप एक थार के सड़क किनारे लगे पेड से टक्कराने से थार स्वार दोनों दोस्तों की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक माहिलपुर के गांव ढाडा खुर्द निवासी सरपंच हरदीप सिंह का कारीब 18 वर्षीया इकलौता बेटा हरषवीर सिंह आपने एक दोस्त हरसिमरत सिंह( कारीब 18) पुत्र पवित्र सिंह निवासी मुक्खो मजारा के साथ थार (पीबी08एफसी-0079) पर स्वार होकर माहिलपुर की ओर से आपने गांव ढाडा खुर्द जा रहे थे जब वह लोग गांव पालदी के स्मीप अभी पहुंचे ही थे तब इनकी थार बेकाबू होकर एक पेड से जा टकराई। जिससे दोनों थार स्वार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते उन्हें सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया यहां हरषवीर को सिविल अस्पताल होशियारपुर में मृतक करार दे दिया जबकि हरसिमरत को पहले होशियारपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया वहां से लुधियाना के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया यहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी थार गाडी के परखचे उड गए।दोनों मृतक माहिलपुर के एक निजी स्कूल में बारहवीं के छात्र थे।माहिलपुर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों दे दिए और दुर्घटना के कारण कई जांच शुरू कर दी।
फोटो कैप्शन:
दोनों मृतकों की फाईल फोटो व बुरी तरह क्षतिग्रस्त थार