एएम नाथ। पालमपुर, 23 मई। जम्मू-कश्मीर के कारगिल में दुर्भाग्यपूर्ण भू-स्खलन की घटना में सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुरल के हलूं गांव निवासी शहीद अग्निवीर नवीन कुमार का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

सरकार की ओर से एसडीएम धीरा सलीम आजम, डीएसपी लोकेंद्र नेगी , तहसीलदार जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सुलह विपिन परमार, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल ने भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि 20 मई को अग्निवीर नवीन कुमार का जम्मू-कश्मीर के कारगिल द्रास सेक्टर में ड्यूटी के दौरान- भूस्खलन की घटना से निधन हो गया।