होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दरबार अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी में मुख्य सेवादार मनदीप बैंस के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बापू जी के वार्षिक समागम समर्पित श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसका आज नवग्रहों की पूजा के उपरांत बहुत ही श्रद्धा भाव से आरंभ हुआ जिस में श्री मद भागवत कथा व्यास रवि नंदन जी शास्त्री रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संगतों को कथा द्वारा निहाल करेंगे इस अवसर पर विशेष तौर संत मेजर सिंह हल्लूवाल,महंत हरी दास जी धुने वाले शामिल हुए पर अनिल कुमार काला,इंस्पेक्टर परमजीत सिंह बैंस,राज कुमार सेवामुक्त इंस्पेक्टर,विक्की अग्निहोत्री,जोगिंदर पाल पिंकी,रवि खरौदी,गोपी बसरा,बिल्ला माहिल पुर,मोंटी तिवारी,अच्छर कुमार जोशी,अनुराग हांडा आदि सहित अन्य संगतें भारी गिनती में उपस्थित थी
Prev
टिप्परों से सबंधित लोग खुद ही शरेआम नंगल चौंक पर बसे,गाड़िया रोक कर निकालते रहे टिप्पर : टास्क फोर्सेज की तैनाती के बावजूद सुबह पांच और छे वजे और स्कूलों के खुलने के समय भी शहर से निकलते रहे ओवरलोडेड टिप्पर
Nextदसवीं कक्षा के बाद क्या करें बिषय पर सेमीनार का सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में किया आयोजन