होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दलजीत अजनोहा ने पिछले तीन दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। ये विचार सुर संगम एजुकेशनल ट्रस्ट के संरक्षक हरभजन सिंह काहलों और चंचल सिंह बैंस ने करुंबलन भवन, माहिलपुर में सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि दलजीत अजनोहा ने पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में विशिष्ट कार्य करके देश और दुनिया में नाम कमाया है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों को देखते हुए अमेरिका की सेडरब्रुक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। शिरोमणि पंजाबी बाल साहित्य लेखक बलजिंदर मान ने अपनी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक खोजी भावना वाले पत्रकार और लेखक हैं, जो आम आदमी से लेकर उच्च पदस्थ अधिकारियों और नेताओं के साथ विशेष बैठकों के माध्यम से दुनिया भर में समाचार पत्र प्रकाशित करते हैं और पत्रिकाओं और चैनलों पर प्रसारित किया जाता है। उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय विषयों पर किए गए शोध कार्यों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए पंजाब से चुना। माहिलपुर क्षेत्र के गांव अजनोहा में जन्मे दलजीत अजनोहा पर जहां समूचे पत्रकारिता एवं लेखन जगत को गर्व है वहीं पूरा क्षेत्र भी गौरवान्वित महसूस करता है। इस मौके पर मौजूद कनाडा के प्रतिनिधि तनवीर मान ने कहा कि दलजीत जनोहा की अच्छाई अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी है, जिस पर पंजाबियों को गर्व हो सकता है।
इस सम्मान समारोह के मौके पर पत्रिका के संपादक मंडल और निकिया करुंबलां पाठक मंच के सदस्य विशेष रूप से शामिल हुए. बागा सिंह आर्टिस्ट, सुखमन सिंह, हरवीर मान, हरमनप्रीत कौर, प्रिंस मनजीत कौर, निधि अमन सहोता आदि उन शख्सियतों में शामिल थे जो बाल साहित्य, पत्रकारिता और मातृभाषा पंजाबी को पसंद करते थे और उसका सम्मान करते थे। सभी का धन्यवाद कुलदीप कौर बैंस ने किया।