जालंधर/दलजीत अजनोहा : दरबार पीर बाबा बदे शाह जी आदमपुर रोड नहर किनारे गांव पध्याना के श्री हैप्पी बाबा जी दरगाह के मुख्य सेवादार और उनकी पूरी प्रबंधक कमेटी के सहयोग से पंजाब पंजाबी और पंजाबियत की शान दाता जी की पावन याद में और मानवता की भलाई के लिए दसबंध गरीब लई
वेलफेयर सोसायटी द्वारा 42वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया इस दौरान दाता जी की कृपा में 37 लोगों ने रक्तदान किया इस दरबार के मुख्य आयोजक हैप्पी बाबा जी, अमरजीत सिंह जी, बिट्टू पध्याना, परमिंदर अजनोहा सोनू बसरा, रमेश लाल, परमिंदर सिंह भिंडा, मनजीत सिंह चौधरी, हरप्रीत सिंह, सरपंच सिमरनजीत कौर, बलजीत नबरदार, हैप्पी पंच और दसवंध वेलफेयर सोसायटी , मुख्य सेवादार भाई सुखजीत सिंह सेवादार गुरुद्वारा शहीद बाबा मती साहिब जी मौजूद रहे .