गढ़शंकर । सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में मुख्य अध्यापक सिंह की अध्यक्षता में गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलर साइंस मास्टर अनुपम कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नौंवीं एवं दसवीं कक्षा विद्यार्थियों को ‘दसवीं कक्षा के बाद क्या करें ‘ की जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमीनार में सरकारी सेकेंडरी स्कूल गुरबिशनपुरी भवानीपुर के वोकेशनल लेक्चरार कमलजीत सिंह और राजिंदर सिंह जी ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। जिसमें छात्रों को वोकेशनल शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता क्यों है, इसके बारे में विभिन्न उदाहरण देकर बताया गया। इस अवसर पर कक्षा नौवीं के छात्र लवप्रीत ने मुख्य प्रवक्ता का धन्यवाद किया तथा समस्त स्टाफ ने अतिथि शिक्षकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परविन्दर कौर, नवजोत, अनिता , जसवीर कौर, तेजपाल, कुशल सिंह उपस्थित थे।
Prev
दरबार अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी में श्रीमद भागवत कथा आरंभ : *महंत हरी दास जी धुने वाले और संत मेजर दास हल्लुवाल विशेष तौर पर हुए शामिल
NextTrees were planted in Sant Baba Bhag Singh Educational Complex : This campaign was started by Sant Baba Janak Singh ,Sant Baba,Manmohan Singh Chancellor and others Members