होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : दसूहा के प्रतिष्ठित विजय मॉल सिटी सेंटर में बीकानेर स्वीट्स की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर दसूहा के विधायक सरदार कर्मवीर सिंह घुम्मण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए मुकेश रंजन, मैनेजिंग डायरेक्टर एमआरसी इंफ्राकोन लिमिटेड, और विजय मॉल सिटी सेंटर दसूहा के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा। इसके साथ-साथ एम.सी. सोनू खालसा, मार्केट कमेटी दसूहा के प्रधान कंवलप्रीत सिंह, बीकानेर स्वीट्स दसूहा के प्रतिनिधि मनोहर राजपुरोहित, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, मुकेश कुमार (लड्डू) सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने समारोह में भाग लेकर आयोजन को गौरव प्रदान किया।
इस मौके पर बीकानेर स्वीट्स के प्रबंधन की ओर से सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और मिठाइयों की विभिन्न वैरायटी की झलक भी पेश की गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बीकानेर स्वीट्स की नई शाखा को शुभकामनाएं दीं और इसे शहर के लिए एक उत्कृष्ट व्यावसायिक पहल बताया।
मुख्य अतिथि सरदार कर्मवीर सिंह घुम्मण ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “बीकानेर स्वीट्स जैसी विश्वसनीय और लोकप्रिय मिठाई ब्रांड का विस्तार दसूहा जैसे शहर में होना बेहद सराहनीय है। यह न केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से बल्कि स्थानीय रोज़गार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है। मैं बीकानेर स्वीट्स की टीम को दिल से बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
स्थानीय नागरिकों ने भी नए स्टोर के खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे स्वाद व गुणवत्ता के नए मानक के रूप में देखा।